छत्तीसगढ़

मंडल में ’ऊर्जा संरक्षण‘ पर संगोष्ठी का आयोजन

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

बिलासपुर। बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा बचाने के उद्देश्य से पूरे राष्ट्र में प्रत्येक वर्ष 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंड़ल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी संदर्भ में आज दिनांक 13 दिसम्बर 2019 को मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक वेदिश धुवारे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.जी.के.चक्रवर्ती, वरि.मंडल अभियंता(समन्वय) आर.के.सिंह, वरि.मंड़ल विद्युत अभियंता/सामान्य पी.एन.खत्री सहित विद्युत विभाग के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी-गण शामिल हुए। सेमीनार में वरि.मंड़ल विद्युत अभियंता/सामान्य पी.एन.खत्री द्वारा पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण की दिशा में मंडल द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ऊर्जा की संतुलित खपत एवं बचत किये जाने के विभिन्न तरीकों के बारे में चर्चा की गई तथा सही उत्तर देने वाले को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृृत भी किया गया।  इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वेदिश धुवारे ने कहा कि हम दैनिक जीवन में नियोजित तरीके से छोटे-छोटे माध्यमों से विद्युत ऊर्जा बचा सकते हैं। कार्यालयों तथा घरों में आवश्यकतानुसार लाइट व पंखों का प्रयोग, कार्यालय छोडने के आधे घंटे पहले एसी बंद करने जैसे छोटे-छोटे उपायों से भी हम अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा बचा सकते हैं।  मंडल के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से ऊर्जा संरक्षण के तहत ऊर्जा बचत किए जाने एवं ऊर्जा बचत करने की आदत डालने की अपील भी की जा रही है ताकि रेलवे द्वारा बचाई गई ऊर्जा देश हित में काम आ सके। साथ ही साथ ऊर्जा संरक्षण जागरूकता हेतु मंडल के प्रमुख स्टेशनों, कार्यालयों एवं प्रमुख स्थानों पर ऊर्जा संरक्षण से संबंधित बैनर पोस्टर लगाये गए हैं।  रेल प्रशासन आम नागरिकों से भी आग्रह करता है कि ऊर्जा संरक्षण देश एवं उज्जवल भविष्य के लिये अत्यावश्यक है, घर एवं कार्यस्थल पर ऊर्जा बचत कर देश की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button
Close