Breaking News

बनते ही उखड़ जाएगी सड़क, लोगों की उम्मीदों पर फिरा पानी, कालरी अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से किया जा रहा लीपापोती*

*बनते ही उखड़ जाएगी सड़क, लोगों की उम्मीदों पर फिरा पानी, कालरी अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से किया जा रहा लीपापोती*
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में ठेकेदार संतोष खेड़िया व कालरी प्रबंधन की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर गोलमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ज्ञात हो कि एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के बदरा क्षेत्र अंतर्गत जमुना तिराहा से कुशियारा रेलवे फाटक की ओर का रोड वर्षों से जर्जर और गड्ढा नुमा था जिसका आवाज समय-समय पर उठता रहा है इसी रोड से मंत्री मिनिस्टर सांसद विधायक जनप्रतिनिधि का आना जाना लगा रहता है फिर भी इस रोड के बनने का इंतजार यहां के रहवासियों को वर्षों से था और जब भी कोई बड़ा नेता इस रोड से गुजरता तो मिट्टी मिट्टी वगैरह डाल के काम चलाया जा रहा था और अभी वर्तमान समय में कालरी प्रबंधन द्वारा रोड बनाने का काम लाखों रुपए में किसी संतोष खेडिया ठेकेदार बिजुरी को दिया गया है लेकिन ठेकेदार रोड बनाने के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार व कालरी अधिकारियों में रोड बनने से पहले ही सांठगांठ हो चुकी है कि इसमें भ्रष्टाचार करना है तभी तो ठेकेदार द्वारा बिना रोड को खोदबाय ही ऊपरी सतह पर गुणवत्ता विहीन डामर गिट्टी डालकर कार्य किया जा रहा है जबकि नियमानुसार जहां गड्ढे हैं उनकी सफाई करके उसमें इमर्शन केमिकल डालकर उस गड्ढे को पहले भरना चाहिए फिर उसके ऊपर से डामरीकरण होना चाहिए जिससे कि उस केमिकल और डामर की पकड़ हो सके कुछ जानकारों का कहना है कि डामर के ऊपर डामर तो चल जाएगा लेकिन जहां पर गड्ढे हैं टूटे-फूटे हैं उनमें अगर इमर्शन केमिकल नहीं डाला गया तो वह डामर से नहीं पकड़ पाएगा और वह रोड चंद महीनों में ही पुनः उखड़ जाएगी स्थानीय लोगो और जनप्रतिनिधि यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि कई वर्षों के बाद रोड बनने की उम्मीद जगी थी उस पर भी ठेकेदार और कॉलरी प्रबंधन की बद नियत भ्रष्टाचार के चलते लोगों की उम्मीदों पर फिर पानी फिरता नजर आ रहा है स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधि यूनियन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधीर कुमार एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी विजिलेंस विभाग कोल इंडिया के चेयरमैन व कोयला मंत्री से मांग किया है कि कई वर्षों बाद रोड बनने की उम्मीद जगी थी उस पर भी पानी फेरा जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जांच कराकर सही रोड बनाया जाए साथ ही दोषी ठेकेदार और सिविल विभाग के अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि रोड सही ढंग से बन सके और कोल इंडिया का पैसा बर्बाद होने से बच सकें
इनका कहना है
रोड ठेकेदार द्वारा अगर गुणवत्ता विहीन बनाया जा रहा है तो मैं उसे देखवा लेता हूं
अरविंद कुमार
एस ओ सिविल जमुना कोतमा क्षेत्र

Related Articles

Back to top button
Close