अनूपपुर

रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्केनिंग कर रहे हैं कोरोना वालेंटियर्स

रिपोर्टर प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। जिले में जन अभियान परिषद के माध्यम से पंजीकृत कोरोना वालेंटियर्स द्वारा स्वास्थ विभाग के सहयोग से आज से रेलवे स्टेशन कोतमा,बिजुरी, अनूपपुर में बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग शुरु कर दी गई। साथ ही ऐसे यात्री जिनका तापमान 100 डिग्री से ज्यादा है, को फीवर क्लिनिक भेज कर उनकी जांच करवाई जा रही है। कोतमा व बिजुरी में पहले से ही यह कार्य कोडीन वालेंटियर के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कार्य में अनूपपुर निवासी कोरोना वालेंटियर शारदा चैरसिया, वर्षा रानी सिंह, मयंक द्विवेदी, अनिल सिंह परिहार, संदीप मिश्रा, विक्रम भारती साथ अन्य सहयोगियों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। कोरोना वालेंटियर जय कुमार द्वारा राजनगर में टीकाकरण कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। जिला अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम देवहरा के संजय नगर स्थित डिस्पेंसरी में वालेंटियर्स ने वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया तथा 2 गज की दूरी बनवाई गई। सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। वालेंटियर शैल जायसवाल द्वारा लोगो को धरहर खुर्द में वेक्सिनेशन सेंटर तक पहुंचाने में सहयोग किया गया। ग्राम क्योटार में कोरोना वालेंटियर रजनीश कुमार बैरागी द्वारा दीवाल लेखन व गोला लगाने का कार्य किया गया। ग्राम हर्राटोला में रिया जायसवाल के द्वारा दीवाल लेखन के माध्यम से कोरोना से सतर्क रहने का संदेश दिया गया। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अमदरी के कोरोना वालेंटियर गोपिका तिवारी के द्वारा टीकाकरण केंद्र में गोला लगाकर सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु संदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close