Breaking News

*सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारी सरोधन सिंह पीएफ पेंशन भुगतान के लिए परेशान*

*सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारी सरोधन सिंह पीएफ पेंशन भुगतान के लिए परेशान*
*आमाडाड बरतराई खदान के परसनल विभाग का एक और कारनामा उजागर*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित भूमिगत खदान आमाडाड बरतराई के परसनल विभाग का एक और कारनामा उजागर हो रहा है जहां पर लोग अपने पीएफ पेंशन के भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व वहां के पर्सनल मैनेजर एचएन ठाकुर व लीपिक जनार्दन सिंह द्वारा सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारी रामाधार शर्मा से उसके पीएफ की राशि दिलाए जाने के एवज में ₹1 लॉख रिश्वत ले लिया और दूसरा मामला तेरसिया बाई का सामने आया है जिसमें तेरसिया बाई ने खुद शिकायत की है कि उसकी जगह पर किसी अन्य तेरसिया बाई का फोटो लगाकर भविष्य निधि ग्रेजुएटी पेंशन आदि भुगतान हेतु भेजा गया है यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और कारनामा इनका सामने आया है यहां पर की पैसे की लेनदेन के लिए नाम में गलत होना बताया जा रहा है पीड़ित सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारी सरोधन सिंह पिता सुखीराम भूतपूर्व सपोर्ट पर्सनल कर्मचारी ने सब एरिया मैनेजर आमाडाड़ भूमिगत क्षेत्र को पत्र लिखकर मांग किया है कि उसके पीएफ पेंशन का भुगतान कराया जाए सरोधन सिंह ने बताया कि वह दिनांक 30 सितंबर 2020 को सेवानिवृत्त हो गया था प्रबंधन द्वारा पत्र के संबंध में उसने कहा कि उसका सही नाम सरो धन सिंह आत्मज सुखीराम व सीएमपीएफ खाता क्रमांक जेबीपी/ 8/168 है जो मेरा ही नाम है सरोधन सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी का वास्तविक नाम तेरासा बाई है जिसका घरेलू नाम पार्वती भी था क्योंकि मैं अशिक्षित हूं जिससे मेरे द्वारा नाम पूछे जाने पर मैंने घरेलू एवं वास्तविक दोनों नाम बताया अब वहां पदस्थ लिपिक जनार्दन सिंह के द्वारा किन दस्तावेजों में क्या लिखा गया मुझे जानकारी नहीं है सरवन सिंह ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक से बताया कि मेरी पत्नी तेरासा बाई पार्वती जिसकी मृत्यु हो चुकी है मृत्यु प्रमाण पत्र आप के कार्यालय में जमा किया गया है आपसे निवेदन है कि मुझे पीएफ पेंशन भुगतान कराए जाने का कष्ट किया जाए अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जो व्यक्ति सितंबर माह में सेवानिवृत्त हो चुका है तो आज 3 माह बीत जाने के बाद भी उसका भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है और उसे क्यों परेशान किया जा रहा है इसके पीछे वहां के पर्सनल विभाग की क्या मंशा है यह किसी से छुपा नहीं है देखना यह है कि सरोधन सिंह का भुगतान कब तक होता है या फिर रामाधार शर्मा व तेरसिया केवट की तरह यह भी जांच ठंडे बस्ते में पड़ा रहेगा यह तो आने वाला समय बताएगा क्षेत्र के कालरी कर्मचारियों ने क्षेत्र के नवागत ईमानदार लोकप्रिय महाप्रबंधक सुधीर कुमार से मांग किया है कि यहां पर चल रहे घपले बाजी की जांच कर दोषी बाबू और अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाए ताकि भविष्य में होने वाली कठिनाई से सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारियों को बचाया जा सके

Related Articles

Back to top button
Close