
राजनगर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस समय कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है एवं अपराधियों का बोलबाला है जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है, वही राजनगर बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकान में हुए। चोरी के 15 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक चोरी का खुलासा नहीं किया जा सका जिसे लेकर नगर के व्यापारि एवं आम जनों द्वारा थाना प्रभारी रामनगर को ज्ञापन देकर 5 दिवस के भीतर चोरी का खुलासा करने की मांग की गई है और यदि 5 दिवस के भीतर चोरी का खुलासा नहीं किया गया। तो नगर के व्यापारी एवं आम जनों द्वारा थाना क्षेत्र के सामने धरना प्रदर्शन एवं थाने का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया गया है।