सिकलसेल ब्लड प्रेशर डायबिटीज कैम्प सम्पन्न सिकलसेल के 06 मरीज मिले पाॅजिटिव कुल 97 मरीजों ने कराया
चेकअप डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर के 137 मरीजों का हुआ इलाज रक्त जांच हेतु सीबीसी मशीन की हुई स्थापना

अनूपपुर/अमरकंटक। पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित अरंडी संगम गुफा आश्रम में योगीराज औषधालय की स्थापना की गई है। इस चिकित्सालय में 01 महिला चिकित्सालय नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रही हैं, महीने के प्रत्येक रविवार को यहां बिसालपुर छग से विषय विशेषज्ञ चिकित्सक आते है। प्रथम रविवार मिर्गी के 40 मरीजों को निःशुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया। द्वितीय रविवार सिकलसेल की जांच सिम्स बिसालपुर छग से डाॅ हर्षा लाड एवं टीम ने 97 मरीजों की निःशुल्क जांच की जिसमें 06 मरीज सिकलसेल पाॅजिटिव मिले इन मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। खून की जांच हेतु सीबीसी मशीन की स्थापना भी की गई, जिससे अब अमरकंटक में ब्लड की जांच आसानी से हो सकेगी। इसी क्रम में प्रत्येक तीसरे रविवार को नेत्र के कैम्प का आयोजन जाएगा, तथा चौथे रविवार को महिला रोग विशेषज्ञ निःशुल्क जांच व दवा वितरित करेंगी। सिकिलसेल की जांच यहां अब निरंतर होगी तथा इवाइंया भी उपलब्ध है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. योगेन्द्र परिहार (एमडी), डाॅ विवके गहलोत (सर्जन), डाॅ वर्षा लाड (सिकिलसेल विशेषज्ञ), ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण सण्डेलवाल मंडला, टी.के. दास ट्रस्टी अमरकंटक केदारनाथ पुजारी, डाॅ दुर्गेश नंदिनी, चन्द्रचार्य चिकित्सालय अमरकंटक की तकनीकि टीम उपस्थित थी, इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों के आयोजन से क्षेत्र की जनता को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं एवं सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं, एवं ट्रस्ट के द्वारा जनहित में चिकित्सा शिविर लगाया जाने पर आम जनता ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया है।