छत्तीसगढ़

विद्युत शवदाह गृह की मांग को एसईसीएल सीएसआर मद से स्वीकृति

बिलासपुर। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों तथा रहवासियों द्वारा बिलासपुर शहर में विद्युत शवदाह गृह की लगातार मांग की जा रही थी। इस संबंध मे जिला-प्रशासन के अनुरोध पर एसईसीएल प्रबंधन ने उक्तकार्य के लिए सीएसआर मद से स्वीकृति प्रदान कर दी है। एसईसीएल इस हेतु जिला प्रशासन बिलासपुर को 149.71 लाख रूपये की सहायता राशि‍ प्रदान करेगा। ये दो विद्युत शवदाह गृह बिलासपुर शहर के सरकण्डा एवं भारतीय नगर अवस्थित पारंपरिक मुक्तिधाम में स्थापित किए जायेंगे। एसईसीएल द्वारा दी गयी स्वीकृति में इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम सिस्टम के साथ प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम, अवशेष निष्कासन सिस्टम, विद्युत यंत्रों जैसे ट्रान्सफार्मर, पोल आदि की व्यवस्था तथा इस से जुड़े सिविल कार्य एवं पाँच वर्षों के लिए संचालन एवं अनुरक्षण का कार्य शामिल है। विदित हो कि हालिया समय में पर्यावरण हितैषी तकनीक के रूप में विद्युत शवदाह गृहो का चलन बढ़ा है तथा कोविड संक्रमगण के काल में इस का प्रयोजन सहूलियत प्रदान करता है।

Related Articles

Back to top button
Close