अनूपपुर

परम्परागत खाद्यान्न की खेती हेतु कृषकों को कलेक्टर ने किया प्रेरित

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

सृजन संस्था ने खरीफ फसल हेतु 1600 कृषकों को प्रदान किए निःशुल्क बीज, 645 श्रमिकों को प्रदान की कृषि सहायता सामग्री

अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के कृषकों से अपील की है कि वे आधुनिक तकनीकि एवं वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग कर अपनी कृषि आय को बढ़ाने हेतु व्यवस्थित रूप से प्रयास करें। आपने कहा मार्गदर्शन एवं विभिन्न योजनांतर्गत सहयोग हेतु कृषि विभाग का अमला सदैव उपस्थित है। कलेक्टर राजेंद्रग्राम में सृजन संस्थान द्वारा आयोजित खरीफ फसल प्रबंधन एवं सहायता सामग्री वितरण कार्यक्रम में उपस्थित कृषक जन को सम्बोधित कर रहे थे।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा कृषकों को परम्परागत खाद्यान्न कोदो की खेती हेतु प्रेरित किया गया। आपने कहा कृषक अपनी उपज के विक्रय की चिंता न करें, सारी उपज को शासन खरीदेगा, इस दौरान आपके द्वारा कोदो चावल की प्रोसेसिंग एवं अमरकंटक कोदो ब्रांड के नाम से विक्रय किए जाने के सम्बंध में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास से कृषकों को अवगत कराया गया। आपने कहा पौष्टिक अन्न कोदो की माँग बड़े शहरों में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, इसकी खेती से कृषक अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं। आपने कृषकों को खाद्यान्न की कृषि के साथ कृषि वानिकी विशेषकर अन्न की खेती के साथ फलदार वृक्षों एवं बांस की खेती करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर द्वारा कोरोना महामारी के समय सृजन संस्था द्वारा किये जा रहे, जनहितैषी कार्यों की सराहना की गयी। आपने कहा वर्तमान समय में गरीब, जरूरतमंद परिवारों के सहयोग हेतु शासन प्रशासन के साथ समाजसेवी संस्थाओं, जागरुक नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है, तभी इस वैश्विक आपदा से विधिवत रूप से निपटा जा सकता है।
वनमंडलाधिकारी अधर गुप्ता सृजन संस्था के द्वारा आमजनो के उत्थान हेतु किए जा रहे विकास कार्यो को देखकर प्रभावित हुए। श्री गुप्ता ने कहा ऐसी समर्पित संस्थाओं के साथ काम करके जनसेवा के लक्ष्यों की प्राप्ति में सहजता होती है। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं वनमंडलाधिकारी सहित अन्य उपस्थितों द्वारा किसानों को धान के उन्नत बीज एवं हँसिया खुरपी का वितरण किया गया साथ ही भूमिहीन श्रमिकों को गैती,फावड़ा एवं तगाड़ी प्रदान की गयी।
सृजन संस्था के टीम लीडर द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक सृजन संस्था ने सहायता कार्य के रूप में 645 अतिगरीब परिवारों को चिह्नांकित कर सहायता सामग्री वितरण किया है। जिसमें सम्बंधित परिवारों के कुल 1531 सदस्य लाभान्वित हुए। कोरोना आपदा के दौरान खाद्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संस्था द्वारा खरीफ फसल बुवाई हेतु, एनआरएलएम टीम के साथ मिलकर 49 ग्राम से 1600 किसानों का चयन किया गया। संस्था के द्वारा 1600 कृषकों को 255 क्विंटल धान, 10 क्विंटल अरहर, 1.5 क्विंटल कोदो के उन्नत बीज सहायता के रूप में निःशुल्क प्रदाय किए गए हैं। इसके साथ ही आगामी दिवसों में 400 भूमिहीन परिवारों का, जो आजीविका के मजदूरी पर निर्भर हैं, का चयन किया गया है, इन सभी परिवारों को एक सेट कृषि एवं मजदूरी हेतु सहायक उपकरण (गैती, फावड़ा एवं तगाड़ी) प्रदाय किया जाएगा। साथ ही महिलाओ के श्रम को कम करने लिए 3000 महिला सदस्यों का चयन करके इन्हें उन्नत किस्म की हँसिया एवं खुरपी प्रदाय की जाएगी। कार्यक्रम में एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया, उप संचालक कृषि एन.डी.गुप्ता, एसडीओ वन विभाग एम.एस. मरावी सहित राजस्व, वन, कृषि, ग्रामीण विकास, एनआरएलएम एवं सृजन संस्थान के अधिकारी कर्मचारी तथा कृषक एवं श्रमिक जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close