अन्य राज्य

मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति: उड़ीसा में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

रिपोर्टर@संजीत कुमार सोनवानी

भुनेश्‍वर सम्पूर्ण भारतवर्ष में लोकप्रिय व सम्मानित- “मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति” को समर्पण रक्तदाता संस्था- उड़ीसा द्वारा श्रीजगन्नाथपुरी धाम में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम प्रोफेसर गणेशी लाल, पद्मश्री देव प्रकाश, पुरी के उपायुक्त व विधायक समेत अन्य गणमान्य नागरिक अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में समिति को सम्मानित किया गया।  मानवीय लोक-सेवा-सहयोग के कार्यों में सदैव तत्पर व सहयोगी, मप्र के शहडोल संभाग की अग्रणी संस्था- “मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति” संस्था को यह राष्ट्रीय सम्मान, विगत 09.07.2015 से रक्तदान, नेत्र व अंगदान, शरीर(देह)दान, असहाय लोगों की चिकित्सा, कपड़े व अन्य उपयोगी सामान का वितरण, वृक्षारोपण, जहरीले जीवों से बचाव, जन-जागृति आदि कार्यों में सदैव अग्रगामी व संलग्न रहने के फलस्वरूप दिया गया है। संस्था के संस्थापक-संचालक श्याम सुंदर बगड़िया ने बताया कि देशभर में लगातार सम्मान पाकर, उनकी समिति का हौसला बढ़ जाता है, आगे और बेहतर सेवा-सहयोग करने की प्रेरणा मिलती है. समिति के सभी सदस्यों, परिवारजनों, मित्रगणों, सहयोगियों, शुभचिन्तकों में हर्ष व खुशी का माहौल है व सभी के आभारी हैं। समिति द्वारा शहडोल संभाग के उमरिया, शहडोल व अनूपपुर जिले के अलावा डिण्डोरी व छग के सूरजपुर, कोरबा, बिलासपुर, नवीन गोरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के विभिन्न स्थानों में वृहद रक्तदान शिविर लगवाये जा चुके हैं. इसके अलावा अति-आवश्यकता में भी पूरे भारतवर्ष, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, यूएई में भी रक्त व्यवस्था व चिकित्सा सहयोग प्रदान किया जाता है. प्रतिवर्ष अनेक स्थानों में असहाय लोगों को कपड़े, घरेलू उपयोगी सामग्री, छाते, कंबल, स्वेटर-टोप, चरणपादुका, स्कूली बच्चों को बैग, स्लेट, कापी, पेन-पेन्सिल, ऊनी कपड़े, पोषक आहार आदि समय-समय पर वितरित किये जाते हैं. अनेकानेक असहाय, गरीब लोगों का गनियारी, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, पाढ़र(बैतूल), भोपाल, इन्दौर में इलाज भी करवाया गया है। ज्ञातव्य है कि गणतंत्र दिवस 2017 में कलेक्टर- शहडोल व कलेक्टर- अनूपपुर द्वारा पृथक-पृथक, स्वतंत्रता दिवस 2019 में व पुनः गणतंत्र दिवस 2020 में कलेक्टर- उमरिया द्वारा मां नर्मदा समिति को उत्कृष्ट सेवाओं के फलस्वरूप सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा संस्था को मप्र, छग, राजस्थान, बिहार, हरियाणा आदि में विभिन्न संस्थानों द्वारा भी राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय सम्मानित किया जा चुका है। संस्था का मप्र शासन द्वारा पंजीयन हो चुका है, आयकर पेनकार्ड बन चुका है, आयकर में छूट हेतु 12ए व 80जी के पंजीयन कार्य की कार्यवाही जारी है. शीघ्र ही संस्था के मुख-पत्र का भी पंजीयन कराया जायेगा। संस्था के सेवा-सहयोग कार्य अपने व्यापक नेटवर्क के, केवल अपने सहयोगियों के सेवा-सहयोग से, बिना किसी अनुदान, आर्थिक मदद से संचालित होते हैं।

Back to top button
Close