Breaking News

संतोष चौरसिया

*भालूमाडा में आपदा सहायता रसोई का शुभारंभ*
*जरूरतमंदों को मिल रहा निशुल्क भोजन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा वर्तमान समय में पूरा भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व करोना वायरस संक्रमण से परेशान है जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत में लाक डाउन की घोषणा की है एक निश्चित समय में ही आवश्यक सामग्री खरीदे जाने की छूट दी गई है इस पूरे लाख डाउन में सबसे अधिक अगर कोई प्रभावित हो रहा है तो वह है मजदूर वर्ग जोकि प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था इस लाक डाउन जो की सुरक्षा की दृष्टिकोण से अति आवश्यक है इसमें वह अधिक प्रभावित हो रहा है इसी कड़ी में आज दिनांक 2 अप्रैल 2020 को भालूमाडा के एसईसीएल स्कूल प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी मंडल पसान के द्वारा अटल बिहारी बाजपेई आपदा सहायता रसोई का शुभारंभ दिन में 12 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है क्योंकि आज बृहस्पतिवार भालूमाडा में साप्ताहिक बाजार रहता है इसकी वजह से इस निशुल्क रसोई में निशुल्क भोजन अधिक से अधिक जरूरतमंदों ने किया इस दौरान भाजपा पसान मंडल के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी उमेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष मिंटू सिंह मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मोहम्मद हसन चंदन सिंह महेंद्र ठेकेदार मनोज पटेल आदि कार्यकर्ताओं ने बाकायदा मिस्त्री लगाकर स्वादिष्ट भोजन तैयार कराया और जरूरतमंदों को खिलाया आयोजकों ने बताया कि यह सिलसिला जब तक लाख डाउन लगा है तब तक लगातार जारी रहेगा और शासन के निर्देशानुसार 4 अप्रैल को यह पूरी तरह बंद रहेगा इन सभी लोगों ने वहां पर भोजन करने आ रहे जरूरतमंदों को बताया कि वह शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और अधिक से अधिक समय घर पर ही रहे हाथ साबुन से धोएं कहीं भी भीड़-भाड़ इलाके में ना जाएं यहां तक कि किसी समारोह में भी ना शामिल न हो जहां पर की भीड़ एकत्र हो तभी इस करोना वायरस नामक संक्रमण से बचा जा सकता है और सभी को भोजन करने से पहले व करने के बाद सभी का हाथ साबुन से धुलाया गया इस पहल से जरूरतमंदों को कुछ राहत तो मिली इसी तरह पूर्व विधायक बिसाहू लाल सिंह के नेतृत्व में जमुना कॉलरी में उदय प्रताप सिंह के द्वारा भी जरूरतमंदों को एक 1 मीटर की दूरी पर खड़ा करके निशुल्क राशन का वितरण किया गया इस दौरान भाजपा मंडल पसान के कई नेता गणो मैं असगरी बेगम राजेश सिंह सर्वेश पांडे मोहम्मद कलाम मदन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
Close