Breaking News

केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी के विद्यार्थियों का 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

*केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी के विद्यार्थियों का दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी एसईसीएल के विद्यार्थियों ने गत वर्षो की भाँति इस बार भी दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार दर्शन किया है।
विद्यालय की छात्राओं बुशरा अज़ीमा ने 92.6% अंक पाकर प्रथम, अवनि जैन ने 91.8% अंकों के साथ द्वितीय और अनुराधा त्रिवेदी ने 89.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करके क्षेत्र की बेटियों का मान बढ़ाया है।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है। गौरतलब है कि कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षाफल के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर भी केंद्रीय विद्यालय संगठन के विद्यालयों ने समस्त शिक्षण संस्थाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपनी गुणवत्ता फिर से प्रमाणित की है
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी के प्रधानाचार्य श्री अजमल खान ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों,विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसईसीएल प्रबंधन का पूरा भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए विद्यालय परिवार सदैव आभारी रहेगा

Related Articles

Back to top button
Close