
अनूपपुर। नगरपालिका प्रीमियर लीग सीजन 2 के तीसरे दिन मंगलवार को पहला मैच वार्ड क्रमांक 6 और 7 ए के बीच तथा दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 9 तथा 11 के मध्य खेला गया। मैच के उद्घाटन सत्र में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा आधाराम वैश्य तथा ब्रजमोहन सिंह गहरवार सहित भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि खरे के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के साथ ही नगर पालिका के द्वारा खिलाड़ियों को दिए जा रहे इस अवसर की प्रशंसा की गई।
वार्ड क्रमांक 7 ए और 9 की टीम ने जीता मैच
नगरपालिका प्रीमियर लीग के तीसरे दिन मंगलवार को पहला मैच वार्ड क्रमांक 6 तथा वार्ड क्रमांक 7 ए की टीम के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 6 की टीम ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। जिसमें वार्ड क्रमांक 7 ए की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 173 रनों का लक्ष्य वार्ड क्रमांक 6 की टीम के सामने रखा। जवाबी पारी में वार्ड क्रमांक 6 की टीम मात्र 36 रन में ही ऑल आउट हो गई और वार्ड क्रमांक 7 ए की टीम ने 136 रनों से यह मैच जीत लिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी प्रशांत नायक के द्वारा 27 गेंद में 67 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी तरह दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 9 तथा वार्ड क्रमांक 11 की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 9 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 156 रनों का लक्ष्य वार्ड क्रमांक 11 की टीम के सामने रखा। जिसमें जवाबी पारी खेलते हुए वार्ड क्रमांक 11 की टीम 12 ओवर में 108 रन ही बना पाई। इस तरह वार्ड क्रमांक 9 की टीम ने यह मैच 47 रनों से जीत लिया। प्रतियोगिता में वार्ड क्रमांक 9 की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी संदीप सोनी को 34 बॉल में 82 रनों का योगदान देने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में निर्णायक की भूमिका विशाल सिंह एवं रजनीश चैधरी के द्वारा अदा की गई वहीं मुख्य स्कोरर के रूप में परवेज के द्वारा बेहतर कार्य किया गया।
यह रहे शामिल
प्रतियोगिता में नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मीना कोरी सहित वार्डों के पार्षद तथा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं एनाउंसर का कार्य कर रहे बिलाल अहमद संजय सिंह तथा राजकमल तिवारी शामिल रहे।