हर एक व्यक्ति की समस्या से सरोकार रखती है ये सरकार- प्रभारी मंत्री
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

154 आवेदनो में से 54 का किया गया त्वरित निराकरण
शुद्ध पेयजल पहुँचाने हेतु कार्ययोजना को दिया जाएगा मूर्तरूप


अनूपपुर। यह सरकार दिन रात बराबर प्रदेश के हर एक निवासी की खुशहाली एवं तरक्की के लिए सतत प्रयास कर रही है। हमारे लिए प्रदेश में निवास करने वाला हर एक व्यक्ति महत्वपूर्ण है। हर व्यक्ति के हित को ध्यान में रखकर योजनाओ का निर्माण एवं उनका सही समय मे सुलभ एवं सुगम तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सघन निगरानी रखी जा रही है। खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल बेनीबारी में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर आपकी सरकार आपके द्वार में उपस्थित ग्रामीण जनो को सम्बोधित कर रहे थे। आपने कहा शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं हितलाभों की प्राप्ति हेतु ग्रामीण जनो को कहीं भटकना न पड़े इसलिए समूची सरकार ग्रामीण जनो के द्वार में आकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। आपने कहा ऐसे पात्र कृषक जिनका ऋण अभी तक माफ नही हुआ है वे परेशान न हों शासन द्वारा चरणबद्ध तरीके से समस्त पात्र कृषकों का ऋण माफ किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, आजीविका योजना अंतर्गत 24 ग्राम संगठन 138 संकुल संगठन, आर्थिक कल्याण सहायता, प्रधानमंत्री आवास प्रथम किश्त, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हितलाभ, कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती हेतु वर्मी बेड का प्रदाय, लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत हितलाभ का वितरण तथा राजस्व विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका वितरण, ग्राम पंचायतों को फलदार पौधों का वितरण एवं दिव्यांग जनो को ट्राई साई कल का वितरण किया गया। शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री ने विधायक पुष्पराजगढ़ फुँदेलाल सिंह मार्को की माँगो को दृष्टिगत रखते हुए कुम्हनी परियोजना हेतु 51 करोड़ के प्रस्ताव जिसमें जुहिला में बाँध बनाकर जल को अपलिफ्ट करके बड़ी तुम्मी करपा समेत 60 गाँव में पेयजल सुविधा एवं दमहेड़ी जल प्रदाय योजना के छूटे सभी गाँवों को जल प्रदाय करने हेतु भेजे गए प्रस्तावों में विभागीय स्तर पर चर्चा कर शीघ्र स्वीकृति एवं बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान आपने जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं विधायक पुष्पराजगढ़ की माँग अनुसार लोक सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित निःशुल्क कोचिंग हेतु भवन तथा अन्य सुविधाओं हेतु 2 करोड़ रुपए प्रदान करने की सहमति दी।
आस्था के समस्त केंद्रों को संरक्षित करने हेतु शासन प्रतिबद्ध- श्री मार्को
शासन द्वारा जनजातीय समुदाय के हितों को ध्यान में रख सतत रूप से कार्य किए जा रहे हैं। विधायक पुष्पराजगढ़ फुँदेलाल सिंह मार्को ने शासन द्वारा जनजातीय परिवारों के हितों हेतु संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ बताया कि देवी देवालय समेत जनजातीय समुदाय के आस्था के समस्त केंद्रों को संरक्षित करने का कार्य शासन द्वारा किया जा रहा है। लुप्त हो रही गोंडी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। आपने बताया ग्रामीणों के हितों हेतु पशुओं की देखभाल के लिए संजीवनी 1962 एम्बुलेंस सुविधा दी गयी है। जनजातीय बहुल विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 10 गौशालाओं की स्वीकृति प्रभारी मंत्री द्वारा प्राप्त हुई है। आपने बताया मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पुष्पराजगढ़ अंचल के समस्त भवन विहीन हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों हेतु भवन की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय, महाविद्यालय हेतु कन्या छात्रावास, कस्तूरबा गांधी छात्रावास का उन्नयन 8 वीं से 10 वीं तक करने हेतु स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आपने कहा पुष्पराजगढ़ में अब ग्रामों की संख्या 132 हो गयी है सुचारु राजस्व एवं प्रशासनिक व्यवस्था हेतु सरई एवं अमरकंटक में उप तहसील स्वीकृत होकर भवन निर्माण हेतु स्थल भी आवंटित कर दिया गया है। बेनीबारी को उपतहसील बनाने हेतु आपकी माँग पर प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बेनीबारी में प्रति मंगलवार तहसील कार्यालय लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक द्वारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर में सुचारु आवागमन हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का आह्वान किया गया।
जनहितकारी योजनाओं के लिए सतत् प्रयास-श्री सराफ
विधायक कोतमा सुनील सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जनहितकारी योजनाएँ बनाना एवं योजनाएँ जमीन तक कैसे पहुँचे उसके लिए सतत कार्य कर रहे हैं।अब किसी को भटकना नही पड़ेगा समस्त जिला प्रशासन आपके द्वार मे आकर समस्याओं का समाधान करेगा। आपने इस दौरान कहा कि प्रशासन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त आवेदन की विधिवत सूची बनाई जाय एवं उस सूची को ग्राम पंचायत जिला स्तर के सम्बंधित जनप्रतिनिधि को भी दी जाय तथा की गयी कार्यवाहियों से अवगत कराया जाय। जिस पर कलेक्टर द्वारा आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए।
15 दिवस के अंदर किया जाएगा निराकरण – कलेक्टर
कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार शिविरों मे प्राप्त समस्त आवेदनो को पोर्टल में अपलोड किया जाता है एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त आवेदनो के निराकरण की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। आपने बताया आज के शिविर में कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 54 का निराकरण किया जा चुका है शेष समस्त आवेदनो का 15 दिवस के अंदर निराकरण कर दिया जाएगा। इस दौरान आपने जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से स्वीकृत शिक्षा स्वास्थ्य आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी दी। आपने उपस्थित जनो को पात्रता पर्ची पोर्टबिलिटी की जानकारी देते हुए बताया अब वे आधार नम्बर से सम्बद्ध किसी भी दुकान से राशन ले सकते हैं। जनजातीय क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा प्रदान करने एवं साहूकारों के कुचक्र से बचने हेतु शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक के एटीएम खोले जाएँगे तथा सक्रिय जन धन खातों को रूपे कार्ड दिया जाएगा जिसमें10 हजार रुपए तक की ओवर ड्राफ्ट सुविधा रहेगी। आपने बताया स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष सुविधा प्रदान करने हेतु तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जननी 108 से सम्पर्क न होने पर ग्रामीण जन किसी अन्य सवारी वाहन से महिलाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जा सकते हैं उन्हें अनुमोदित दर के आधार पर भुगतान किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने की चर्चा
खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अमरकंटक में स्थित मार्कण्डेय आश्रम में महामंडलेश्वर स्वरूपानंद नंद से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान आपने अमरकंटक क्षेत्र मे विभिन्न धार्मिक आयोजनो के व्यवस्थित रूप से संचालन के सम्बंध में चर्चा की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया भूमि पूजन
खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ग्राम बेनीबारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया। कार्यपालन यंत्री (पीआईयू) आर॰के॰ पांडेय ने बताया कि 1 करोड़ 20 लाख की लागत के इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य 12 माह की अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इससे पहले ग्राम बेनीबारी में प्रभारी मंत्री का स्थानीय जनजातीय समूह द्वारा मनमोहक अन्दाज में स्वागत किया गया। इस स्वागत ने प्रभारी मंत्री को मंत्रमुग्ध कर दिया और वे स्वयं भी दल के साथ शामिल हो स्थानीय संस्कृति का आनंद लेने लगे। शिविर के दौरान जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि विभागीय अधिकारियों समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।




