राजनगर। रामनगर पुलिस को सूचना मिली की मनेंद्रगढ़ से राजनगर की ओर अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर जब पुलिस ने दबिश दी तो अवैध रेत परिवहन करते मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीएच 8424 को रुकवाया तो उसमें चार घन मीटर रेत भरा पाया गया। मनेंद्रगढ़ की ओर से अवैध रेत परिवहन की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर राजनगर स्टेडियम के पास पुलिस ने दबिश दी। तो डोला निवासी राजकुमारी राय कि मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीएच 8424 मैं अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है जब ड्राइवर से कागजात मांगे गए तो उसके पास रेत परिवहन से संबंधित कोई भी कागजात नहीं थे जिसे थाना लाकर ड्राइवर रज्जाक हुसैन के खिलाफ अपराध क्रमांक 83/21 भारतीय दंड विधान की धारा 379,414,4/21 अपराध कायम कर कार्रवाई की गई।