हमारी टीम

सुनील कुमार चौरसिया

7000252545

एम ए (हिंदी ,समाजशास्त्र) एलएलबी ,एमजे

प्रधान संपादक: कोयलांचल टाइम्स
प्रदेश सचिव: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (मध्य प्रदेश इकाई )
अध्यक्ष: संधान ट्रस्ट
जीवन वृत: देश के सुदूर क्षेत्र कोयला नगरी के नाम से मशहूर अनूपपुर जिले में कोल क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों और विकास में पिछड़े अंतिम छोर के व्यक्तियों की आवाज बनने के लिए पत्रकारिता को माध्यम के रूप में अपनाकर सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास शुरू किया. इस बीच में अनेकानेक राष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य करते हुए सन 2004 में कोयलांचल क्षेत्र का पहला अखबार कोयलांचल टाइम्स के नाम से शुरू कर लोगों की आवाज मीडिया के माध्यम से नीति निर्धारकों तक पहुंचाने का प्रयास शुरू किया इस हेतु समाचार स्रोत के रूप में सूचना के अधिकार के प्रयोगों को प्राथमिकता दिया और सूचना के अधिकार को समाचार स्रोत के रूप में स्थापित करने का सफलतम प्रयास के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान का गौरव प्राप्त किया.सुनील कुमार चौरसिया
एम ए (हिंदी ,समाजशास्त्र) एलएलबी ,एमजे
प्रधान संपादक: कोयलांचल टाइम्स
प्रदेश सचिव: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (मध्य प्रदेश इकाई )
अध्यक्ष: संधान ट्रस्ट
जीवन वृत: देश के सुदूर क्षेत्र कोयला नगरी के नाम से मशहूर अनूपपुर जिले में कोल क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों और विकास में पिछड़े अंतिम छोर के व्यक्तियों की आवाज बनने के लिए पत्रकारिता को माध्यम के रूप में अपनाकर सामाजिक उत्थान के लिए प्रयास शुरू किया. इस बीच में अनेकानेक राष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य करते हुए सन 2004 में कोयलांचल क्षेत्र का पहला अखबार कोयलांचल टाइम्स के नाम से शुरू कर लोगों की आवाज मीडिया के माध्यम से नीति निर्धारकों तक पहुंचाने का प्रयास शुरू किया इस हेतु समाचार स्रोत के रूप में सूचना के अधिकार के प्रयोगों को प्राथमिकता दिया और सूचना के अधिकार को समाचार स्रोत के रूप में स्थापित करने का सफलतम प्रयास के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान का गौरव प्राप्त किया.

 

डॉ. राकेश रंजन शुक्ला
एम. ए. (अर्थशास्त्र, पत्रकारिता, समाज कार्य), पी-एच. डी. (अर्थ.), अंतराष्ट्रीय कानून, मानवाधिकार एवं स्वंयसेवी संस्था प्रबंधन में डिप्लोमा

अतिथि संपादक: कोयलांचल टाइम्स

सचिव व मुख्य कार्यकारी प्रबंधक: संधान ट्रस्ट

निदेशक: देवा कंसल्टेंसी

एक्सटर्नल कोलबोरेटर: कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव

संयोजक: मध्य प्रदेश सूचना अधिकार अभियान

जीवन वृत: सामाजिक कार्य व पत्रकारिता में 19 वर्ष का अनुभव, विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय संस्थाओं में कार्यानुभव, सूचना के अधिकार पर राष्ट्रव्यापी जागरूकता कार्यक्रमों का नेतृत्व, चुनाव सुधार, चुनाव निगरानी व राजनैतिक चेतना विकास हेतु राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर पर अभियानों का नेतृत्व, राष्ट्रीय सूचना अधिकार अवार्ड के चयन समिति सदस्य, भ्रष्टाचार उन्मूलन, जलवायु परिवर्तन व कानूनी जागरूकता पर विशिष्ट कार्य हेतु अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, विभिन्न स्थानीय, प्रादेशिक, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पत्रों व जनरल्स में आलेख व शोध पत्र का प्रकाशन, सूचना का अधिकार, मानव अधिकार, संविधानवाद, पुलिस व जेल सुधार, जलवायु परिवर्तन, जेंडर, बाल अधिकार, चुनाव सुधार, विकास पत्रकारिता, शोध प्रविधि एवं स्वयंसेवी संस्था प्रबंधन पर स्रोत्र व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षण प्रदाता।

 

राजेश कुमार सिंह

मो.नं. 9424954333

उस दौर में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करना इतना आसान नहीं था जितना कि आज है क्योंकि संचार का माध्यम सीमित था इसके बाद भी कलमकार अपनी कलम के माध्यम से खबरों को जन जन तक पहुंचाने का काम करते थे सन 1995 -96 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कोयलांचल की धरा जमुना कोतमा क्षेत्र से राजेश सिंह ने दैनिक समाचार पत्र में रिपोर्टर के तौर पर कार्य करना शुरू किया और उन्होंने तब से लेकर आज तक सामाजिक सरोकार से जुड़े उन तमाम पहलुओं को न केवल उजागर किया बल्कि उनको अंजाम तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई इस दौरान राजेश सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण, स्टार समाचार,राज एक्सप्रेस ,द हितवाद, कोयलांचल टाइम तथा न्यूज़ चैनल IBC24 में जिला रिपोर्टर के तौर पर अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र वर्तमान समय में भी अपनी अलख जगाए हुए हैं


 

 

 

 

 

 

Back to top button
Close