बिलासपुर प्रशासन को एसईसीएल ने दिए 24.34 लाख रुपए

बिलासपुर प्रशासन को एसईसीएल ने दिए 24.34 लाख रुपए
बिलासपुर lदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में कोविड-19 से लड़ने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
कोविड-19 से संभावित स्थिति से निपटने के लिए बिलासपुर प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। उनमें से बिलासपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाना एवं जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराना शामिल है। इस कार्य के लिए बिलासपुर प्रशासन द्वारा एसईसीएल से रुपए 24.34 लाख की मांग की गई थी। इस मांग पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा तत्काल 24.32 लाख रुपए देने का निर्णय लिया है। यह संपूर्ण राशि जिला कलेक्टर सीएसआर फंड में जमा की जाएगी।
इस वित्तीय सहयोग से बिलासपुर एवं आसपास के लोगों को निश्चित ही कोविड-19 से उत्पन्न होने वाली किसी अप्रिय स्थिति से निपटने में सहायता मिलेगी। ज्ञात हो कि इसके पहले कोविड-19 के उन्मूलन हेतु एसईसीएल द्वारा बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, उमरिया, अनूपपुर, बलरामपुर एवं शहडोल जिला प्रशासन को कुल 1.75 करोड रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।