पुलिस ने रविनगर के मकान में जुआ की फड़ पर दी दबिश
यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी सहित नौ लोग हुए गिरफ्तार

रिपोर्टर@ समर बहादुर सिंह
राजनगर। अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत डूमर कछार में आए दिन कुछ सफेदपोश के संरक्षण में जुआ खिलाने की बात सामने आ रही थी। जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म था। वही रामनगर पुलिस को सूचना मिली की रवि नगर कॉलोनी में एक मकान में 10 से 15 लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं जिस पर रामनगर पुलिस ने जब मकान की शिनाख्त कर छापेमारी की तो कॉलोनी के मकान नंबर m.p. 236 में 9 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया इसमें इस जुए के फड़ को संचालित करने वाले यूथ कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष विपिन दुबे सहित 9 लोगों को घर के अंदर जुआ खेलते गिरफ्तार किया जिनके पास से 14100 रुपए नगद एवं ताश के पत्ते बरामद की इन जुआ खेलने वालों में बृजेश चौधरी पिता सचनू चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी झिमारण, अंतोस कुमार साव पिता रूपचंद्र साव उम्र 30 वर्ष निवासी रविनगर विपिन कुमार दुबे पिता सुशील कुमार दुबे उम्र 26 वर्ष निवासी पौराधार राम कयास गुप्ता पिता मंगल गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी पैराधार अमित कुमार यादव पिता राम प्रसाद यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पैराअधार अजीत ऋषि मुनि पिता श्याम नारायण ऋषि मुनि उम्र 24 वर्ष निवासी पौराअधार शेषनाथ सिंह पिता मान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी पैराधर राजनाथ पिता मान सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी रविनगर देवाशीष पिता स्वर्गीय सुबोध उम्र 20 वर्ष निवासी रविनगर को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 221 /2020 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की
उक्त कारवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मांगीलाल सोलंकी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कोतमा एसएन प्रसाद के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें रामनगर थाना प्रभारी बैजनाथ प्रजापति, उप निरीक्षक फूलमती अहिरवार,सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, रंगनाथ मिश्रा, रामभवन शर्मा ,आरक्षक संतद् विवेदी, राहुल प्रजापति ,विनोद मरावी ,नरेंद्र सिंह ,अमित पटेल ,विजय मरावी, मदनलाल की भूमिका सराहनीय रही
वही क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा जोरों पर रही की जब सभी जुआरी एक साथ पकड़े गए और पुलिस के साथ सभी जुआरियों की फोटो खिंचवाई गई तो उसमें विपिन दुबे को सामूहिक फोटो में पुलिस ने क्यों शामिल नहीं किया वही जानकारों की माने तो दबाव के कारण बाद में पुलिस ने विपिन दुबे की अलग से फोटो जारी की ।



