Breaking News

*श्री द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई*

सराहनीय रहा कार्यकाल- रामसेवक हलवाई* संतोष चौरसिया

*श्री द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई*
*सराहनीय रहा कार्यकाल- रामसेवक हलवाई*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद पसान में पदस्थ राम सहोदर द्विवेदी लिपिक सहायक ग्रेड दो की आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए इनके सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका परिषद पसान मे स्वागत कर राम सहोदर द्विवेदी को भावभीनी विदाई दी गई इस दौरान रामसेवक हलवाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान के साथ मथुरा प्रसाद व श्री द्विवेदी के परिजन मौजूद रहे जिन्हें मिष्ठान खिलाकर उनका विदाई किया गया ज्ञात हो कि श्रीराम सहोदर द्विवेदी 42 वर्ष 13 दिन अपनी सेवाएं विभिन्न जगहों पर दे चुके हैं और वह जिला शहरी विकास प्राधिकरण डूडा व अमरकंटक विकास प्राधिकरण में पदस्थ रहकर कुशलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुके हैं इस दौरान रामसेवक हलवाई मथुरा प्रसाद योगेंद्र तिवारी संजय त्रिपाठी फैयाज अहमद राजा चंद्रमणि संतोष तिवारी आदि नगरपालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे विदाई समारोह के दौरान रामसेवक हलवाई ने कहा कि श्री द्विवेदी जी का कार्यकाल सराहनीय रहा और उन्होंने कुशलतापूर्वक अपनी सेवाएं नगर पालिका सहित विभिन्न जगहों पर दी है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता साथ ही उनके समस्त देयको सहित अन्य दस्तावेज को तत्काल तैयार कर भुगतान करने का निर्देश सहित प्रमाण पत्र भी दिया गया

Related Articles

Back to top button