*पोल में काम कर रहे इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत*
*परिजनों ने मचाया हंगामा*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के एरिया वर्कशॉप में कार्यरत कालरी कर्मचारी की बिजली के खंबे में चढ़कर काम करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आया है आज दिनांक 5 अगस्त 2020 को दिन में करीब 11 बजे एरिया वर्कशॉप में पदस्थ इलेक्ट्रिशियन रजनीश सिंह पिता स्वर्गीय डी एन सिंह उम्र 50 वर्ष की निवासी जमुना कॉलरी के पाथरखेड़ा दफाई मे बिजली के खंबे में बिजली सुधारने के लिए चढ़ते ही करंट से मौत हो गई ज्ञात हो कि जमुना कॉलरी के पाथरखेड़ा दफाई में जब आज सुबह 11 बजे 33केवी पावर बिजली के खंभे में रजनीश सिंह इलेक्ट्रीशियन सुधारने के लिए चढ़े तो नियमानुसार बिजली बंद कर के खंबे में चढ़ना चाहिए लेकिन बताया जाता है कि उनके जिन साथी को बिजली बंद करवानी थी उन्होंने फोन द्वारा बोल कर संबंधित जगह से बिजली बंद करवाई लेकिन वह बिजली बंद हुई नहीं और जैसे ही रजनीश सिंह खंबे पर चढ़े 33 केवी बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और उनका हाथ बुरी तरह झुलस गया और ऊपर से ही ओ नीचे गिर गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसमें प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हो रही है क्योंकि रजनीस सिंह जब खंभे पर चढ़े तो ना उन्होंने सेफ्टी बेल्ट लगाया था और ना ही ग्लब्स पहना था और ना ही सुरक्षा के कोई उपकरण थे और ना ही उक्त जगह पर कोई व्यक्ति मौजूद था बताया जाता है कि प्राइवेट विद्युत ठेकेदार के आदमी वहां मौजूद थे और अन्य लोग कोई मौजूद नहीं था जब वे खंभे से गिरे और उनकी मौत हो गई तो उन्हें वहां बिजली विभाग का कोई व्यक्ति उठाने वाला नहीं था जहां पर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें क्षेत्रीय चिकित्सालय कोतमा कालरी में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ज्ञात हो कि परिजनों ने अस्पताल परिसर में काफी हंगामा मचाया और दोषी को सजा दिए जाने की मांग की यहां तक कि महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र और यूनियन के प्रतिनिधि भी अस्पताल में पहुंचे थे ज्ञात हो कि पूर्व में भी सुरक्षा से संबंधित शिकायत यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा कई बार उनको किया गया है और समाचार पत्रों में प्रकाशन भी किया गया है लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे कि आज उक्त घटना घटित हो गई यूनियन प्रतिनिधियों ने मांग किया है कि उक्त दुर्घटना में जो भी व्यक्ति दोषी है उसे कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए साथ ही उसके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए और मृतक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति सहित कंपनसेशन तत्काल प्रदान किया जाए कुछ साथ में कार्यरत लाइनमैन ने बताया कि गैंग स्विच पिछले डेढ़ वर्षो से काम नहीं कर रहा है जिसकी शिकायत हम लोग प्रबंधन को कर कर के परेशान हैं लेकिन इसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है यहां पर सवाल यह भी उठता है कि जब कॉलरी के पास हाइड्रोलिक एयर ट्राली बिजली सुधारने के लिए है तो फिर रजनीस सिंह को बिना सुरक्षा उपकरण के खंभे में क्यों चढ़ाया गया और खंभे की बिजली क्यों नहीं काटी गई एवं बिजली कटने की उन्हें गलत सूचना किसने दी यह सब गहन जांच का विषय है समाचार लिखे जाने तक रजनीश सिंह का भालूमाडा़ पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार किया जा रहा था ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है लेकिन केवल श्रमिक घायल हुए थे जिस पर प्रबंधन ने लीपापोती कर दिया और आज यह घटना घटित हो गई है जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग परिजनों ने की है