Breaking News

*डिसेंट हाउसिंग के कार्य पर श्रमिकों ने की संतुष्टि जाहिर*

*डिसेंट हाउसिंग के कार्य पर श्रमिकों ने की संतुष्टि जाहिर*
*किए गए कार्य का अभी तक नहीं हुआ पूर्ण भुगतान*
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में डीसेंट हाउसिंग क्वार्टर मरम्मत का कार्य लाखों रुपए खर्च करके महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र के कुशल निर्देशन में सिविल विभाग की देखरेख में कराया गया है जिससे कालरी कर्मचारी सुख सुविधाओं का भरपूर उपयोग कर रहा है और अभी तक फाइनल बिल का भुगतान इन ठेकेदारों का नहीं किया गया है जिन जगहों पर गुणवत्ता युक्त कार्य कराया गया है वहां पर पहला ठेकेदार का काम आता है जिसे की जमुना कॉलरी के चर्च के आसपास के क्वार्टरों के मरम्मत का कार्य दिया गया था जहां के कार्य पर वहां के लोगों ने संतुष्टि व्यक्त की है इसी तरह जमुना फिल्टर प्लांट के सामने ठेकेदार ने भी लाखों रुपए की लागत से डिसेंट हाउसिंग के तहत क्वार्टरों का मरम्मत कार्य सुव्यवस्थित तरीके से किया है इनका भी अभी फाइनल बिल का भुगतान नहीं किया गया है जबकि इन सभी क्वार्टर के खिड़की दरवाजे टाइल्स किचन रूम जो नियमानुसार कार्य करना था वह सब क्वांटिटी के आधार पर कार्य कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button