अनूपपुर

हत्या के प्रयास का फरार आरोपी 1 साल बाद गिरफ्तार बैकुंठपुर से पकड़ाया आरोपी

मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही

कोरिया। हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी 1 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसे बैकुंठपुर के परचा बस्ती से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा पुराने मामलों का निराकरण और फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना मनेंद्रगढ़ के अपराध क्रमांक 221/20 धारा 294, 506, 323, 147, 148, 149, 325, 307 आईपीसी घटना दिनांक 29 जून 20 के फरार मुख्य आरोपी रवि पिता ऋषि कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी लालपुर थाना मनेंद्रगढ़ को मुखबिर की सूचना पर थाना बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम परचा बस्ती में दबिश देकर पकड़ा गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर, राजेश रगड़ा राकेश शर्मा सुरेश रजक की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button