अनूपपुर
जबलपुर मंडल में ट्रेफिक एवं पावर ब्लाक के फलस्वरुप बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर शहडोल तक चलेगी
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

बिलासपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में समपार फाटक पर सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक एवं पावर ब्लाक लिया गया है। इसके फलस्वरूप गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू दिनांक 22, 24, 27 एवं 30 दिसम्बर 2019 को गाड़ी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल से बिलासपुर के लिये रवाना होगी। यह गाड़ी शहडोल-कटनी-शहडोल के मध्य रदद रहेगी। इसके अलावा 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को 24 दिसम्बर 2019 को 45 मिनट तथा दिनांक 30 दिसम्बर 2019 को 1 घंटे 15 मिनट नियंत्रित की जायेगी।




