Breaking News

*ओसीपी के कर्मचारियों को दिया जाए पीने का शुद्ध जल द्विवेदी*

*ओसीपी के कर्मचारियों को दिया जाए पीने का शुद्ध जल द्विवेदी*
संतोष चौरसिया


* जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित खदान आमाडाड़ खुली खदान परियोजना में वहां के कर्मचारियों को शुद्ध पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं हो रहा है जिससे कि एसईसीएल के मिनी रत्न कंपनी होने के नाम पर भी सवाल खड़ा हो रहा है आमाडांड ओसीएम में कोयला मजदूर सभा एस एम एस के क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड के सदस्य कौशलादिश द्विवेदी ने जमुना कोतमा क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रबंधक से यह अपील किया है कि आमाडांड ओसीएम में जो श्रमिकों को पानी पीने की व्यवस्था की गई है उसमें श्रमिकों को हाथ धोने में भी शर्म आ रही है आपसे अनुरोध है कि इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आमाडांड ओसीएम में सभी मजदूरों को स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था की जाए अन्यथा हमारा संगठन पानी के लिए भी आंदोलन वर्क कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जवाबदारी कालरी प्रबंधन की होगी

Related Articles

Back to top button