Breaking News

*किराना दुकान में सीट तोड़कर चोरों ने हजारों का माल किया पार*

*किराना दुकान में सीट तोड़कर चोरों ने हजारों का माल किया पार*
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा भालूमाड़ा नगर के पुरानी नगर पालिका रोड में स्थित जॉनी किराना दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की सीट काटकर दुकान से हजारों रुपए का सिगरेट पान मसाला व सामग्री पार कर दिए
जानकारी के अनुसार भालूमाडॉ के पुरानी नगर पालिका रोड में ताजिम उर्फ जॉनी किराना की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ऊपर से सीट तोड़कर दुकान से सिगरेट पान मसाला टॉफी बिस्किट व दुकान में रखे नगदी लेकर फरार हो गए
किराना व्यवसाई ताजिम उर्फ जानी ने बताया कि 13 की रात वह दुकान बंद करके घर गया था और जब 14 तारीख की सुबह लगभग 10 बजे वह दुकान खोलने आया तो जैसे ही दुकान का शटर खोला वैसे ही उसकी निगाह ऊपर शीट में पड़ी जो कटी हुई थी और नीचे दुकान का सामान अस्त-व्यस्त था समझने में देर नहीं लगी कि चोरों ने सीट काट कर अपना काम कर लिया जानी ने दुकान में सामानों का निरीक्षण किया जिसमें दुकान से राजश्री 15 पुडा, फेरन लवली की 12 पैकेट सिगरेट ब्रिस्टल 20 पैकेट फ्लैग सिगरेट 25 पैकेट मिंट सिगरेट 12 पैकेट ,टोटल सिगरेट28 पैकेट ,पान बहार एक पुडा टॉफी लगभग 10 डिब्बा तेल दो पैकेट बिस्किट 10 पैकेट दराज में रखे 10,20, ₹50 के कुछ नोट एवं पांच दस के सिक्के लगभग ₹5 हजार कुल मिलाकर लगभग ₹16 हजार का सामान चोरों ने पार कर दिया
किराना दुकान में चोरी की घटना से आसपास के व्यापारी व दुकानदारों को जैसे ही खबर लगी सारे लोग एकत्र हो गए और हर किसी ने इस तरह की घटना के लिए चिंता जाहिर की व्यापारियों ने मिलकर चोरी की घटना की शिकायत थाना भालूमाडॉ में दर्ज कराई जहां से थाना प्रभारी एसआई त्रिलोक सिंह प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह घटनास्थल पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किए और जानकारी हासिल किए साथ ही साथ व्यापारियों को आश्वासन दिया गया कि इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए चोरों को पकड़ा जाएगा व्यापारियों द्वारा रात्रि गश्त ना किए जाने पर भी अपनी बात रखें जिस पर एसआई त्रिलोक सिंह ने आश्वस्त किया है कि रात्रि गश्त में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी उन्हें सचेत किया जाएगा और सही तरीके से गस्त किया जाए इस बात का ध्यान भी रखा जाएगा

Related Articles

Back to top button