Breaking News

घर से चोरी हुए 90 हजार के जेवरात कोतमा पुलिस ने किया जप्त

घर से चोरी हुए 90 हजार के जेवरात कोतमा पुलिस ने किया जप्त
दो आरोपी गिरफ्तार
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा—- चोरी जैसे अपराधों पर जहां ज्यादातर मामले पुलिस दर्ज ही नहीं करती है वही अनूपपुर जिले के अंदर कोतमा थाने में चोरी की शिकायतों पर कोतमा पुलिस की लगातार कार्यवाही यह साबित करती है की अपराध कैसा भी हो यदि सही तरीके से जांच पड़ताल की जाए तो सच्चाई सामने आ ही जाती है अभी 2 दिन पूर्व ही चोरी की शिकायत पर कोतमा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर उनके पास से चोरी गए सामान व आरोपियों को गिरफ्तार किया था वही आज भी कोतमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें घर से चोरी गए लगभग 90 हजार के जेवरात की शिकायत पर कोतमा पुलिस ने सामान के साथ-साथ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है
कोतमा पुलिस से मिली जानकारी में फरियादी कामता प्रसाद साहू पिता अकालु साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी द्वारा दिनांक 17/9/ 2020 को थाने में आकर अपनी पत्नी नीतू साहू के साथ शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर में रखे गोदरेज की अलमारी के लॉकर से एक सोने का मंगलसूत्र 5लाकेट वाला जिसमें 3 नग सोने के जवा दाने लगे थे वजन लगभग 1 तोला से अधिक 1 नग चांदी का करधन वजन लगभग आधा किलो 1 जोड़ी चांदी की पायल वजन लगभग 17 तोला यह जेवरात किसी अज्ञात ने उनके घर में रखी आलमारी से चोरी कर ले गए हैं।
फरियादी कामता प्रसाद साहू की पत्नी नीतू साहू ने बताया कि उपरोक्त सभी सामानों को करीब 3 माह पूर्व 3 जुलाई को ही घर में ही रखी गोदरेज की अलमारी के अंदर लाकर में रखकर लॉक कर दिया था दिनांक 6/9/ 2020 को कुछ काम से अलमारी के लाकर को खोलकर देखा तो उसमें जेवरात नहीं था यह देखकर नीतू साहू के होश उड़ गए उसने अपने पति को बताया परिवार वालों से भी पूछा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई तब चोरी की शंका होने पर पति पत्नी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसमें कोतमा पुलिस ने अपराध क्रमांक 389/20 धारा 457 380 ता.हिंद. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
उक्त चोरी की घटना में केवल घर की अलमारी से जेवरात पार हुए थे और कब हुए यह भी पता नहीं था लेकिन कोतमा पुलिस द्वारा चोरी की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगातार सघन जांच पड़ताल करते रहे इसी दौरान शंका के आधार पर गांव के ही 2 युवकों से पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने ही रात के समय चोरी से घर के अंदर जाकर अलमारी का चाबी लेकर लाकर खोलकर उसमें रखे जेवरात लेकर फरार होना स्वीकार किया आरोपियों में महेश कुमार साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी निगवानी रोड गढ़ी एवं नीलेश साहू उर्फ छोटू पिता स्वर्गीय दयाराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी निगवानी रोड गढ़ी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी गया जेवरात जिसने एक सोने का मंगलसूत्र 5 लाकेट वाला जिसमें 3 नग सोने के जवा दाने लगे हैं वजन लगभग 1 तोला एक नग चांदी का करधन वजन लगभग आधा किलो 1 जोड़ी चांदी की पायल वजन लगभग 17 तोला जिसकी कुल कीमत लगभग ₹90 हजार को कोतमा पुलिस ने जप्त किया है।
दोनों आरोपियों को 19 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कोतमा आरके वैश्य के कुशल नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला आरक्षक संजय द्विवेदी भानु प्रताप नरवरिया अजय तोमर एवं महिला आरक्षक पिंकी दुबे का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button