*गोविंद गोड़ के 20 हजार निकाले जाने के मामले में थाना प्रभारी ने दिए जांच कर एफ आई आर आदेश*
*गोविंद गोड़ के 20 हजार निकाले जाने के मामले में थाना प्रभारी ने दिए जांच कर एफ आई आर आदेश*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी के बंकिम बिहार में बैरा के पद पर कार्यरत अनपढ़ आदिवासी गोविंद गोण के खाते से कुछ शातिर दिमाग वाले बदमाशों द्वारा कूट रचित रचना रचके किसी प्रतिभा सिंह के नाम पर ₹20 हजार ट्रांसफर कर फर्जीवाड़ा किया गया था जिसमें शातिर व्यक्ति सहित बैंक में कार्यरत कुछ लोगों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है हालांकि वह तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया होगा कि फर्जीवाड़ा किसने किया है इस पूरे मामले की शिकायत गोविंद गोण ने थाना प्रभारी भालूमाडा़ रामनाथ आर्मो के पास लिखित रूप में किया है इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल पूरे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने का निर्देश जारी कर दिया है और थाना भालूमाडा़ ने मामले में जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है जिसमें कई लोगों का नाम सामने आ रहा है पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा एक-दो दिन में हो जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी