अनूपपुर

पशु तस्करी के संदेह में चार खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उरा से पशु तस्करी की शिकायतें लगातार आती रही हैं। वही बीते 2 माह में राजनगर कोयलांचल से तकरीबन 10 भैंसे गायब हो चुकी हैं। जिसमें देवेंद्र कुमार के दो भैंस अशोक कुशवाहा की एक भैंस मायाराम की 3 भैंस व बेचू यादव की, 3 भैंस गायब हो चुकी थी जिसका कोई भी अता-पता नहीं चल पा रहा था जिससे परेशान कुछ पशु मालिकों ने स्वयं इसकी खोज करने की जिम्मेवारी लेते हुए संदेही स्थानों जहां से जानवर को बेचा जा सकता है कि घेराबंदी की तो 12 तारीख की रात्रि को एक बिना नंबर की ओमनी कार में राजनगर कोयलांचल में रात को घूमते नजर आए। जिसमें खोडरी निवासी शकील अहमद पिता नूर मोहम्मद मोहम्मद कलाम पिता मोहन राजा एवं रवि चैधरी केशवाही शामिल थे जिनसे जब लोगों ने पंूछतांछ की तो उन्होंने बताया कि हम जानवर खरीदने आए हैं जिसके सर पर लोगों ने इसे सूचना पुलिस को दी। जिस पर आमला पुलिस ने शकील अहमद नूर मोहम्मद एवं रवि चौधरी के साथ-साथ जिनसे इन्होंने जानवर खरीदने का सौदा किया था गणेश खटीक पिता राम शोहरत खटीक को गिरफ्तार कर थाने लाया एवं इनसे पशु तस्करी के संबंध में पूंछतांछ किंतु इनके द्वारा पशु तो सभी से इनकार किया गया। जिस पर राम और पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय प्रस्तुत किया भले ही इन तस्वीरों ने पशु तस्करी में शामिल होने से इनकार किया हो लोगों की मानें तो यह लोग पशु तस्करी में शामिल होते हैं। जिसमें शकील अहमद का नाम कई बार सामने आ चुका है। वही सेमरा निवासी गणेश खटीक के पास जब खुद के उसके जानवर नहीं है तो वह जानवर बेचने का सौदा शकील अहमद से इस आधार पर किया एवं शकील अहमद रात्रि को जानवर लेने क्यों पहुंचा जो जांच का विषय है और यह पुलिस इस संबंध में गहनता से जांच करें तो जानवर चोरी के कई मामले उजागर हो सकते हैं।
इनका कहना है
यह मामले मेरे संज्ञान में है तथा संदेह के आधार पर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उक्त आरोपियों से गहनता के साथ पूंछतांछ की जा रही है।
श्रीमती किरण लता केरकेट्टा
पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर

Related Articles

Back to top button