*हाथरस उत्तर प्रदेश की घटना व पत्रकारों के साथ बदसलूकी को लेकर युवक कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला*
*हाथरस उत्तर प्रदेश की घटना व पत्रकारों के साथ बदसलूकी को लेकर युवक कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा समाज को शर्मसार करने वाली हाथरस उत्तरप्रदेश की घटना व देश में दिन प्रतदिन बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं के विरोध में युवा कांग्रेस का लगातार प्रदर्शन जारी है जिससे देश की बेटियों और बहनों को इंसाफ मिल सके। इसी क्रम में दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी जी की जयंती पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गुड्डू चौहान के नेतृत्व में देश में बढ़ रही बलात्कार की घटनाएं, और हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जाने पर राहुल गांधी जी के साथ की गई अभद्रता, तथा घटना का कवरेज करने गई महिला पत्रकारों के साथ बदसलूकी के विरोध में कोतमा नगर के मुख्य मार्गो में पैदल मार्च निकालकर, नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गुड्डू चौहान व उनके संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने पैदल मार्च निकालकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए, योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, दोषियों को फांसी दो, मनीषा को इंसाफ दो, इन्कलाब जिंदाबाद, मोदी योगी मुर्दाबाद, के नारे लगाकर गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर गांधी चौक में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को याद किया तथा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की शपथ ली, तत्पश्चात हाथरस उत्तरप्रदेश की घटना का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया। पत्रकारों से बातचीत दौरान गुड्डू चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश हाथरस बलात्कार की घटना में मनीषा के पार्थिव शरीर उनके परिजनों को ना दिया जाकर उसे कूढ़े की तरह आधी रात को जला दिया गया, और हिन्दुत्व का राग अलापने वाली भाजपा सरकार ने हिन्दू धर्म के रीति रिवाज का अपमान कर मनीषा के परिवार के साथ अन्याय किया गया है हम ऐसी घटना की घोर निन्दा करते है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों को बचाने के लिए तानाशाह की तरह काम कर किसी भी व्यक्ति को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा, घटना की सत्यता को दिखाने के लिए कवरेज करने गई महिला पत्रकारों के साथ बदसलूकी की जा रही उन्हें घटना की जानकारी देने से रोका जा रहा है जिसके विरोध में आज हमने यह प्रदर्शन किया है और आगे भी इंसाफ के लिए हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा। उक्त प्रदर्शन में गुड्डू चौहान के साथ एन एस यू आई प्रदेश महासचिव रफी अहमद, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजनगर अमित सेन गुप्ता, बिजुरी अमित धनवार, कोतमा नदीम अशरफी, अनूपपुर विधानसभा अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्रा, अमित सिंह, मंडलम अध्यक्ष कोतमा शिवम् सराफ, मो. जमील, जयप्रकाश पांडेय, शिव चतुर्वेदी,विनय शुक्ला, सानिल जैन, मनोज बर्मन, डेजी भाई, मो. इरफान, पंकज विश्वकर्मा, विकास पांडेय, आकाश सोनी, समीर पयासी, चंद्रकुमार यादव, मो. खुशनूर, कपिल निषाद, संजीव सोनी, प्रथम, राहुल होल्डर, शिवम् दुवेदी, वीरेन्द्र साहू डोला, सिफत मंसूरी, शिव बर्मन एवं अन्य युवा कांग्रेस व एन एस यू आई के पदाधिकारी तथा साथीगण उपस्थित रहें