वर्षों से संवेदनशील पदों में कार्यरत हैं कर्मी सतर्कता विभाग के निर्देशों का उल्लंघन कर रहा प्रबंधन संतोष चौरसिया जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी खान, कार्यालय एवं स्थापना में विगत कई वर्षों से कंपनी के कर्मचारी संवेदनशील कार्यों में पदस्थ है, जो कि नियम विरुद्ध है और सतर्कता विभाग के दिशा- निर्देशों का अवहेलना है। सतर्कता विभाग का स्पष्ट निर्देश है की संवेदनशील कार्यों की श्रेणी में आने वाले पदों में कार्यरत कर्मचारियों को एक ही जगह या कार्य मे तीन वर्षों से ज्यादा समय तक न रखकर उनका अन्यत्र पदस्थापित किया जाना चाहिए। किन्तु जमुना कोतमा क्षेत्र का प्रबंधन का रवैया गैरजिम्मेदाराना और कार्यशैली नियम विरुद्ध होने से झूठ का लबादा ओढ़कर स्वयं को बचाने की पद्धति से सच को भी झूठ साबित करने में पूरी ताकत झोंक देता है। तभी तो जब संवेदन शील पदों में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी मांगी जाती है तब यह कहकर प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ लेती है कि कौन किस समय से किस कार्य मे कार्यरत है इसका रिकॉर्ड ही नही है। जबकि किसी कर्मचारी द्वारा विगत कई वर्षों से किये गए काम, संबंधित कार्य के दस्तावेज में किये हस्ताक्षर और उपस्थिति पंजीयक फॉर्म 'सी' की जांच और कर्मचारियों को दिए गए आदेश पत्र से स्वतः स्पष्ट हो जाता है कि प्रबंधन अपना झूठ छिपा रहा है। ऊपर से जिन कर्मचारियों या कार्यालयीन लिपिकों का तीन वर्ष से ज्यादा समय एक ही पदस्थापना में हो चुका है, उनपर प्रबंधन दबाव बनाता है अपने आदेश की कॉपी या अन्य कोई दस्तावेज बाहर कोई कर्मी किसी को नही देगा। मुख्यतः मीरा खान और नारायण खान में संवेदनशील पदों में सबसे ज्यादा कर्मी लंबे समय से एक ही कार्य मे पदस्थ है। अन्य इकाइयों में भी कई कर्मी इसी प्रकार कार्यरत है। एच एम एस और अन्य यूनियन के सदस्य भी संवेदनशील पदों में विशेष तौर पर लिपिक वर्ग के कर्मचारी तीन वर्षों से ज्यादा समय से एक ही कार्य मे पदस्थ है। इनमे से कुछ कर्मचारी अपने कार्य से हटना भी चाह रहे हैं। किन्तु प्रबंधन के दबाव और आदेश के अभाव में मजबूरी में कार्य कर रहे है। क्षेत्र के श्रमिक कंपनी के मुख्य सतर्कता अधिकारी, निदेशक कार्मिक और अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर क्षेत्र के प्रबंधन के कारनामों की जांच कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए मांग करने जा रहे है। अतः समय रहते प्रबंधन संवेदनशील पदों में कार्यरत कर्मचारियों को तुरंत अन्यत्र पदस्थापित करें