Breaking News

*कॉलरी का मैनेजर खुद करा रहा लाखों रुपए की प्रतिदिन कोयला चोरी* *महाप्रबंधक से शिकायत कर की गई कार्यवाही की मांग*

*कॉलरी का मैनेजर खुद करा रहा लाखों रुपए की प्रतिदिन कोयला चोरी*
*महाप्रबंधक से शिकायत कर की गई कार्यवाही की मांग*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित गोविंदा साइडिंग सीएचपी से प्रतिदिन वहां पर कार्यरत ठेका मजदूरों के माध्यम से कालरी का मैनेजर खुद प्रतिदिन लाखों रुपए के कोयले की चोरी करा रहा है जिसका कि शिकायत कर वहां पर कार्यरत लोगों ने महाप्रबंधक से कार्यवाही की मांग की है
*मैनेजर पर हो कार्यवाही- श्रीकांत शुक्ला*
क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक संगठन हिंदू कोयला मजदूर सभा एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला ने कहा कि कालरी वैसे भी वर्तमान समय में घाटे में चल रही है और गोविंदा साइडिंग सीएसपी में पदस्त मैनेजर गोपाल त्रिपाठी जिनको की कालरी प्रबंधन द्वारा वहां की देखरेख और सुरक्षा के लिए रखा हुआ है लेकिन वह उसके ठीक विपरीत वहां पर कार्य करने वाले ठेकेदारी मजदूरों जिनकी संख्या प्रतिदिन 30 होती है उनके द्वारा इनकी मिलीभगत से प्रतिदिन प्रति मजदूर 2 बोरी सुबह और दो बोरी शाम को कोयला चोरी करके ले जाया जाता है वहां के कार्यरत कई मजदूरों ने मुझसे आकर इस संबंध में शिकायत की है जिसकी कीमत लाखों में होती है महाप्रबंधक इस ओर ध्यान दें और कार्यवाही करें
*कोयला चोरी रोका जाए- राजेंद्र*
सीएचपी गोविंदा साइडिंग के क्रेशर में कार्यरत मजदूर राजेंद्र ने बताया कि प्रतिदिन वहां पर कार्यरत ठेकेदार के ठेका मजदूर के माध्यम से साइडिंग इंचार्ज व मैनेजर गोपाल त्रिपाठी की सहमति से ढेर सारा कोयला प्रतिदिन चोरी किया जाता है जिस पर रोक लगाया जाए
*पिछले 4 वर्षों से लगातार हो रहा कोयला चोरी -सुरेश दास*
गोविंदा साइडिंग के क्रेशर में कार्यरत सुरेश दास ने बताया कि वहां पर कार्यरत ठेका मजदूरों व अन्य लोगों द्वारा पिछले 4 वर्षों से कोयला की चोरी की जा रही है जिसमें मैनेजर गोपाल त्रिपाठी व साइड इंचार्ज की मिलीभगत रहती है हमने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन कोई देखने और सुनने वाला नहीं है महाप्रबंधक से कार्यवाही की मांग की गई है
*प्रतिदिन हो रहा कोयला चोरी- ब्रजराज सिंह*
गोविंदा सीएसपी साइडिंग में सफाई व बेल्ट चलाने का काम करने वाले ब्रजराज सिंह ने बताया कि कोयला वहां पर प्रतिदिन भारी मात्रा में कोयला चोरी होता है इसे ठेकेदार ठेकेदारी मजदूर अन्य लोग वहां पर पदस्थ साइडिंग इंचार्ज व मैनेजर गोपाल त्रिपाठी की मिलीभगत से किया जाता है जिसे रोका जाए
*60 बोरी कोयला चोरी तो प्रति दिन फिक्स है- शंभू शरण राय*
सीएसपी गोविंदा साइडिंग मे कार्यरत शंभू शरण राय सैंपलिंग असिस्टेंट ने बताया कि साइडिंग पर प्रतिदिन तीनों शिफ्ट में कोयला चोरी 60/60 गोरी प्रतिदिन ठेका मजदूरों द्वारा साइडिंग इंचार्ज गोपाल त्रिपाठी के संरक्षण में होता है कोयला कहां जाता है यह नहीं मालूम है उन्होंने नवागत महाप्रबंधक सुधीर कुमार से मांग किया है कि कोयला चोरी को पूर्णता बंद करवाया जाए

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button