अनूपपुर

मंगल भवन के निर्माण कार्य को लेकर हो रही गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए-सुमन गुप्ता

रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। जिले के नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में चर्च के पास नगर पालिका परिषद पसान द्वारा परिषद में प्रस्ताव पास किए जाने के उपरांत पार्षदों की सहमति से मंगल भवन का निर्माण कार्य जनहित को देखते हुए किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग गंदी राजनीति कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जो नहीं होना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता ने उक्त बातें मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि नगर के अंदर किसी अन्य वार्ड में इतनी जगह मौजूद नहीं है कि जहां पर मंगल भवन का निर्माण कार्य कराया जा सके इसलिए वार्ड नंबर 7 चर्च के पास मंगल भवन बनाए जाने का निर्णय लिया गया है और पुराने सब्जी मंडी जो अनुपयोगी हो चुकी थी उसे नष्ट किया जा रहा है क्योंकि उसका उपयोग नहीं हो रहा है जनहित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया और यहां पर मंगल भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है लेकिन कुछ लोग स्वार्थ की राजनीति के चलते दुष्प्रचार कर रहे हैं और लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं जिससे कि विकास कार्य की गति रोकी जा सके लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष ने भरोसा दिया कि ऐसे लोगों के मंसूबे सफल नहीं होंगे और विकास की गति चलती रहेगी और मंगल भवन का निर्माण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button