Breaking News

*बिसाहू लाल सिंह की जीत पर बदरा में युवाओं ने मनाया जश्न*

*बिसाहू लाल सिंह की जीत पर बदरा में युवाओं ने मनाया जश्न*
संतोष चौरसियाा


जमुना कोतमा अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम जैसे ही आया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह लगभग 35 हजार 180 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को हरा दिया है इस बात की खबर लगते ही बदरा के युवा उभरते भाजपा नेता सूरज कपूर की अगवाई में सैकड़ों युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदरा तिराहा पुरानी दफाई राम जानकी मंदिर के सामने पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया और एक दूसरे को जीत की बधाई दी हालांकि जब पहले चरण की गिनती शुरू हुई थी तभी से बिसाहूलाल सिंह की बढ़त शुरू हो गई थी उसी समय से भाजपाइयों में जश्न का माहौल था सूरज कपूर सीता शरण पांडे महाराज के नेतृत्व में जिन युवाओं ने जिस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उनमें सुदामा तिवारी अनिल तिवारी राजा तिवारी अमित तिवारी विपिन तिवारी रोहित राव नायडू अरुण कुमार पाल उज्जवल दुर्गा प्रसाद बड़कू दास राहुल सीता शरण पांडे आदि लोग सम्मिलित थे जश्न पश्चात सूरज कपूर मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि बिसाहूलाल सिंह की जीत विकास की जीत है और उन्हें इसीलिए विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है कांग्रेस ने जो आरोप विशाहू लाल सिंह पर लगाए थे उसका जवाब जनता ने अपने मत का उपयोग करते हुए 35 हजार 180 रिकॉर्ड मतों से जीता कर दे दिया है अब अनूपपुर का चौतरफा विकास होगा और कांग्रेस के सभी आरोपों को जनता ने नकार दिया है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button