*पटवारी संघ तहसील इकाई कोतमा के द्वारा एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई के मनमाना रवैये के खिलाफ दिया गया ज्ञापन* संतोष चौरसिया जमुना कोतमा तहसील कोतमा के पटवारी शिवकुमार पटेल को बिना पर्याप्त कारण के निलंबन कर दिया गया जिसके विरोध में व कार्यवाही को शून्य करने हेतु आज मप्र पटवारी संघ जिला इकाई अनूपपुर के द्वारा कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया व कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया की एसडीएम कोतमा के द्वारा की गई कार्यवाही सही नही है व पूर्णतः तानाशाही प्रकृति की है जो पटवारी को निशाने में लेकर जानबूझ कर किया गया प्रतीत होता है उक्त मामले को कलेक्टर महोदय द्वारा संज्ञान में लेते हुए उचित न्याय की बात कही गई इस दौरान समस्त पटवारी बंधु उपस्थित रहे