
राजनगर। क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खदान कोल भविष्य निधि एवं एसईसीएल हसदेव क्षेत्र द्वारा हसदेव क्षेत्र के कार्मिक विभाग द्वारा बीआईपी गेस्ट हाउस हसदेव क्षेत्र में भविष्य निधि हो पेंशन को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें श्रम ब्यूरो के पेंशन कॉल भविष्य निधि एवं पेंषन को लेकर लोक अदालत लगाई गई थी, लेकिन उक्त अदालत महज खानापूर्ति के लिए लगाई गई थी जहां किसी भी श्रमिक का समाधान नहीं किया गया जब इस संबंध में अधिकारियों से कुछ भी पूछा गया तो वह टालमटोल करते नजर आए एवं कोई भी निराकरण स्पष्ट नजर नहीं आई। जब बात बड़ी उन्होंने कह दिया कि आप लेट हैं और यह लन्च पर चले गए और लंच पर इंतजार करते रहे बाद में पता चला कि अब यह मीटिंग नहीं होगी यह संवाद नहीं होगा क्योंकि आप लेट है इनके बैनर में ना तो कोई समय सीमा नही थी और ना समय की जानकारी दी गई थी क्षेत्रीय क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से किसी को कोई सूचना नहीं थी वह सिर्फ खानापूर्ति एवं अपूर्ण जानकारी इन्होंने दी थी जिसमें इनके ही अधिकारी और कर्मचारी मिलकर निराकरण कर दिए स्थिति जानने पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई। जब कोयला श्रमिकों की ओर से डूमरकछार के उपसरपंच विक्रमादित्य चैरसिया ने जानना चाहा तो टालमटोल कर अपना पूरा बिस्तर उठा कर अपने-अपने गाड़ियों पर सवार हो कर चले गए।