बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने मंत्री से की मुलाकात
रिपोर्टर कमलेश मिश्रा

बिजुरी। कोयलांचल क्षेत्र के बिजुरी नगर में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह और भाजपा नेता गयाबोध मिश्रा ने प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मुलाकात करते हुए उन्हें पत्र सौंपा। पत्र को गंभीरता से लेते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने तत्काल लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग मंत्री को पत्र लिखा और बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने का आग्रह किया। कोयलांचल क्षेत्र के बिजुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन की मांग लम्बे समय से की जा रही थी जिस पर पहली मुहर नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह और भाजपा नेता गयाबोध मिश्रा की पहल पर प्रदेश के लोकप्रिय मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने लगा दी है। बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कि उन्होंने से कोयलांचल क्षेत्र के अलावा आसपास क्षेत्र के ग्रामीण जनता को भी इसका काफी लाभ मिलेगा। नगर की जनता आशा भरी निगाहों से इस ओर अब देख रही है।