Breaking News

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान
शोभायात्रा व कार्यक्रम की होगी शरुवात
संतोष चौरसिया
कोतमा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान शोभायात्रा व कार्यक्रम की शुरुवात कोतमा में होनी है। कार्यक्रम के विषय मे कोतमा खण्ड के पालक बाल्मीक तिवारी व खण्ड संयोजक व अभियान प्रमुख स्वामीदीन यादव,राजकमल तिवारी व खण्ड कार्यवाहक सुदर्शन रैकवार ने जानकारी देते हुए बताए कि
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान
शोभायात्रा व कार्यक्रम की शुरुवात हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य शोभायात्रा से होगी कार्यक्रम के शोभायात्रा की एकत्रीकरण की शुरुवात स्टेशन चौक कोतमा से शुरुवात कोतमा पंचायती मंदिर देवी जी रोड कोतमा से भव्य शोभायात्रा से होगी शोभायात्रा नगर भृमण करते हुए बस स्टैंड प्रांगण के पास स्थित उर्मिला कॉम्प्लेक्स स्थित राममंदिर कोतमा खण्ड कार्यालय में पहुंचेगी जहां मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से राम भक्तों को मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य हेतु अपनी अपनी सहभागिता देने के सम्बंध में व जनजागरूकता के माध्यम से राममंदिर निर्माण हेतु सहयोग निधि दान एकत्रीकरण कार्यक्रम की शुरुवात होगी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक राकेश शुक्ला अपने उद्बोधन देंगे। 18 फरवरी 2021 को श्री राम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र निधि समर्पण महा अभियान कार्यालय का शुभारंभ एवं नगर कलश शोभा यात्रा 11 बजे से आदिशक्ति पंचायती मंदिर से नगर भ्रमण प्रारंभ एवं कलश यात्रा के बाद कार्यालय शुभारंभ नगर सम्मेलन का कार्यक्रम 1 बजे से आयोजित है तदुपरांत 2 बजे से राम भक्तों का सम्मेलन तत्पश्चात श्री राम का महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। नगर में आयोजित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान शोभायात्रा व कार्यक्रम में सभी राम भक्त मातृशक्ति ,सज्जन शक्ति, युवा शक्ति से सपरिवार सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने व सहयोग की अपील की गई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button