Breaking News

*नेशनल हाईवे रोड मे जानवरों का जमावड़ा*

*नेशनल हाईवे रोड मे जानवरों का जमावड़ा*
*हर रोज हो रही दुर्घटना*
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा जमुना नेशनल हाईवे रोड एनएच 43 के जमुना गेट से श्रमिक नगर तक के बीच में सुबह से शाम तक जानवरों का जमावड़ा बना रहता है जानवरों के मालिक इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं अभी हाल ही में कुछ दिन पहले फोर व्हीलर गाड़ी गाय को बचाते हुए रोड के बने बगल में नाली में चढ़ गई जिससे फोर व्हीलर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई वैसे ही रोजाना देखा जा रहा है कि दोपहिया वाहन रोड में फिसल के गिर जा रहे हैं जानवरों को बचाते हुए गिर के चोटिल हो जाते हैं जिसमें आए दिन आए कुछ ना कुछ घटनाएं होती रहते हैं स्थानीय निवासी भोलू विश्वकर्मा राजेंद्र ऋषि मुनि सुभाष द्वारा अभी एक घायल कुत्ता जो हाल में तड़प रहा था चार पहिया वाहन ठोकर मार कर चला गया फिर इसके ऊपर दो पहिया वाहन गुजर गया फिर इसको डॉक्टरी दवा द्वारा घायल कुत्ते का इलाज करवा कर स्थानीय निवासी होने का फर्ज अदा किए स्थानीय निवासी द्वारा कहा जा रहा है कि शकोला पंचायत भवन ग्राम पंचायत अगर ध्यान दें जानवरों के मालिकों को सचेत करें या कुछ उनसे शुल्क ले कि अपने जानवरों को रोड में ना आने दे ताकि जानवर और राह चलते इंसान बच सके संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें

Related Articles

Back to top button