Breaking News

*गुणवत्ता विहीन बने रोड की जांच हो कौशलाधीष द्विवेदी*

*गुणवत्ता विहीन बने रोड की जांच हो कौशलाधीष द्विवेदी*
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आमाडाड़ खुली खदान परियोजना में हो रहे निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है और वहां पर गुणवत्ता विहीन हुए कार्यों की जांच के लिएकौशललाधीश द्विवेदी क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड सदस्य कोयला मजदूर सभा एचएमएस ने उप क्षेत्रीय प्रबंधक आमाडाड़ महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र विजिलेंस बिलासपुर एवं अपने क्षेत्रीय अध्यक्ष और महामंत्री को पत्र लिखकर बताया कि सब एरिया ऑफिस के गेट से हाल रोड तिराहे तक लगभग 25 लाख रुपए की लागत से गुणवत्ता विहीन रोड बनवाई गई है जिसमें कि कुछ गिट्टी एवं मुरूम ठेकेदार द्वारा बिछाया गया था जैसे ही उसमें विभागीय गाड़ियां चली तो वह पूरा गड्ढा हो गया तब विभागीय डंपर डोजर माइनिंग सरदार को लगाकर खदान का काला सेल को डालकर बनाया गया जबकि एरिया में 14 दिसंबर 2020 के जेसीसी एवं वेलफेयर की वार्तालाप में यह तय हुआ था कि एक टीम बनाकर उक्त पूरे मामले की जांच कराई जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ

*विभाग का 7सौ क्यूबिक मीटर भी गायब*
ज्ञात हो कि आमाडाड़ ओसीपी के एमटीके के सामने विभागीय गिट्टी 700 क्यूबिक मीटर खरीद कर रखी गई थी वह गिट्टी कहां पर लगवाई गई है जबकि सभी कार्यों का अलग से टेंडर हुआ है संघ इसकी भी निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है
कौशला धीष द्विवेदी ने संघ की ओर से मांग किया है कि इन दोनों मामलों की एक्सपर्ट कमेटी बनाकर जांच कराई जाए अन्यथा हमारा संगठन न्याय हित में आंदोलन कदम उठाने के लिए विवश होगा जिसकी समस्त जवाबदारी कालरी प्रबंधन की होगी

Related Articles

Back to top button