कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

अनूपपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने झंडा फहराया और सलामी दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। जिले के तहसील और जनपद मुख्यालयों पर भी झंडा फहराया गया।
जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष ने फहराया झंडा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ने ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी दी। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
उत्साह से मना अनूपपुर में गणतंत्र दिवस
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
जिले में 72 वाँ गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। सरकारी और गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अनूपपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने झंडा फहराया और सलामी दी। आप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नागरिकों को प्रसारित संदेश को दोहराते हुए कहा कि हमारी सरकार ने शपथ लेते ही कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बिना एक भी पल गवाएं द्रुत गति से कार्य करना प्रारंभ किया। मार्च 2020 के उस कठिन समय में कोविड-19 को लेकर प्रदेश में अनेक चुनौतियाँ मुँह बाँये खड़ी थीं। चारों ओर भय, अनिश्चितता, निराशा एवं आशंकाओं का वातावरण था। सरकार ने दो मोर्चों पर एक साथ कार्य करना प्रारंभ किया-पहला, कोरोना आपदा प्रबंधन और दूसरा, अर्थ-व्यवस्था का प्रबंधन जहाँ तक अर्थ-व्यवस्था एवं आजीविका का प्रश्न है, राज्य सरकार ने विगत 10 माह में इस मोर्चे पर भी प्रभावी ढंग से कार्य किया है। लाॅकडाउन के दौरान लगभग 14 लाख 98 हजार प्रवासी श्रमिक मध्यप्रदेश लौटकर आए और बड़ी संख्या में अन्य श्रमिकों द्वारा मध्यप्रदेश से होकर अपने गृह राज्य के लिए आवागमन किया गया। मुझे आपको अवगत कराते हुए प्रसन्नता है कि आत्मनिर्भर-भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर-मध्यप्रदेश के रोडमैप को निर्मित कर इसे लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। नीति आयोग, भारत सरकार के सहयोग से निर्मित आत्मनिर्भर-मध्यप्रदेश का रोडमैप-सुशासन, भौतिक अधोसंरचना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा अर्थ-व्यवस्था एवं रोजगार-इन चार स्तंभ पर आधारित है। विगत 10 माह में भू-माफिया, अतिक्रमण माफिया, ड्रग-माफिया, शराब-माफिया, गुटखा-माफिया, रेत-माफिया, चिटफंड-माफिया, साईबर-माफिया, मिलावट-माफिया, राशन-माफिया, चिन्हित अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, बदमाश तथा महिलाओं और बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वाले-इन सभी प्रकार के माफिया को नेस्तनाबूद करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में बड़ी और कड़ी कार्यवाहियाँ की गई हैं। मध्यप्रदेश में धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश, 2020 9 जनवरी, 2021 से प्रभावशील हो गया है। इसके अंतर्गत जबरन, भयपूर्वक, डरा धमकाकर, प्रलोभन देकर, बहला-फुसलाकर, धोखा देकर, झूठ बोलकर धर्म परिवर्तन कराने एवं विवाह करने तथा करवाने वालों के विरूद्ध कड़ी सजा एवं जुर्माने के प्रावधान किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा 25 दिसम्बर, 2020 से टोल फ्री नम्बर 181 पर सी.एम. जन-सेवा प्रारंभ की गयी है। इस योजना के अंतर्गत मोबाईल फोन पर आय प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र तथा चालू खसरे, खतौनी व नक्षे की नकल प्रदाय की सेवाएँ प्रदान करना प्रारंभ कर दिया गया है। प्रदेश में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लगभग 48 लाख 65 हजार वृद्धजनों, निराश्रितों, दिव्यांगों एवं कल्याणी बहिनों के बैंक खातों में इस वित्तीय वर्ष में 2 हजार 562 करोड़ रुपये की पेंशन राशि अंतरित की गई है। इन्हें पेंशन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही प्राप्त हो जाए, इसके लिए ‘‘पेंशन आपके द्वार’’ व्यवस्था प्रारंभ की गई है। प्रदेश में 6 लाख 60 हजार दिव्यांगजनों में से 5 लाख 45 हजार दिव्यांगजन के परिचय-पत्र बनाए जा चुके हैं और 82 प्रतिशत से अधिक परिचय-पत्र तैयार कर मध्यप्रदेश, देश में द्वितीय स्थान पर है। सरकार ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि गरीब की थाली किसी भी स्थिति में खाली न रहे। ‘‘अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम के माध्यम से 25 श्रेणियों के नवीन पात्रता पर्चीधारी 6 लाख 46 हजार से अधिक परिवारों को अब तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन वितरण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उनकी ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग हेतु ‘‘एक जिला-एक उत्पाद’’ योजना के अंतर्गत सभी जिलों में विषिष्ट उत्पादों का चयन कर लिया गया है। इन उत्पादों को विश्व की प्रतिष्ठित ई-कामर्स कंपनियों के पोर्टल से भी लिंक किया जाएगा। राज्य शासन कर्मचारियों के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की तृतीय किश्त का एक भाग प्रदान किया गया है। कोविड के दौरान वित्तीय मितव्ययता की दृष्टि से अस्थायी रूप से रोके गये वेतनवृद्धि आदि के लाभ भी दिये जायेंगे। मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुरुष पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवानों ने परेड निकाली और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड में जिला महिला पुलिस बल को प्रथम, जिला होमगार्ड बल को द्वितीय तथा विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी (एस.ए.एफ.) सी कम्पनी सागर कैम्प चचाई एवं जिला पुरुष पुलिस बल को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियाँ निकाली गईं। उत्कृष्ट झांकियो में म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन की झांकी को प्रथम, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की झांकी को द्वितीय एवं जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद की झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय सेवकों एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव एवं प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल मौहरी श्रीमती लतिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे समेत जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।