अनूपपुर

जागृति क्लब ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में देश के शहीद हुए वीर जवानों की दूसरी बरसी पर जागृति क्लब राजनगर द्वारा शहीदों की शहादत को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन न्यू राजनगर पंचायत भवन में किया गया वही इस अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में कोतमा विधायक सुनील सराफ उपस्थित थे। अतिथि के रूप में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जहां पर सर्वप्रथम शहीद हुए शहीदों की छाया चित्र के सामने दीप प्रज्वलित एवं कैंडल जलाकर नम आंखों से सभी लोगों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिसके पश्चात एक शाम शहीदों के नाम के तहत पूरी रात्रि लोग राष्ट्र भक्त गीतों से भाव विभोर होते रहे जिसमें अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली, यह देश है वीर जवानों का आदि गानों पर लोग रात्रभर देश भक्ति में लीन नजर आए। इस अवसर पर श्रमिक नेता असरार अहमद सिद्धकी जेपी श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेश गौतम, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर दुबे, मंडल अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री कमलेश चतुर्वेदी, अजय सिंह, अशोक जेठानी, भूषण दुबे, राहुल सिंह, आकाश सहित काफी संख्या में देश प्रेमीउपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेश श्रीवास्तव मुकेश राजभर घनश्याम यादव, विकास श्रीवास्तव, रामजी सहित अन्य युवाओं का काफी सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button