अनूपपुर

वरदान फाउंडेशन और गूँज अब साथ मे करेंगे जन मानस को जागरूक

राजनगगर। वरदान फाऊडेशन के जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ मुहिम के अंतगर्त सडक दुर्घटनाओ मे दुर्घनाग्रस्त व्यक्तियो को सहायता प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है, इसी तारतम्य मे कार्यकारिणी विस्तार करते हुए गूँज समाज कल्याण समिति (एनजीओ) के अध्यक्ष और वरदान फाउंडेशन अनुपपुर जिला कार्यवाहक कैलाश अहिरवार ने मनजीत कुमार को प्रचारक नियुक्त कर जागरूकता मुहिम में नया अध्याय जोड़ा गया हैं। जिस तरह गूँज समाज कल्याण समिति 3 वर्षों से महिलाओ के उत्तथान हेतु कार्य कर रही हैं। उसी प्रकार वरदान फाउंडेशन भी जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ मुहिम में अनुपपुर जिले के नागरिकों को जागरूक करने के लिए तत्पर रहेगीं। वरदान फाउंडेशन (Information and Helping System) काम कैसे करता हैं। वरदान फाउण्डेशन द्वारा समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है साथ ही जनमानस से यह भी आवाहन किया जाता रहा हैं कि पीड़ित की मदद को बिना किसी संकोच के आगे आयें और पीड़ित को तत्कालिक सहायता प्रदान कर सही समय पर प्रशासनिक मदद लेकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायें। ताकी उसे सुरक्षित किया जा सकें। परन्तु इस कोशिश के बाद भी संस्था द्वारा किये गये प्रयास नाकाम सिद्ध हुयें। वजह कोई भी राहगीर किसी अजनवी व्यक्ति/पीड़ित की सहायता के लिए आगे नही आता, अगर उस पीड़ित को परिवार की या अपने मित्र की समय पर सहायता मिल जाये तो शायद यह प्रयास सफल हो सकता है। इसी पर सोचकर वरदान फॉउण्डेशन द्वारा एक प्रोजेक्ट बनाया गया जिसका नाम वीटीएच वरदान टोटल हेल्प रखा गया। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से कई लाभ हैं जैसे सर्वप्रथम बेरोजगारी के ग्राफ को कम किया जा सकता है। प्रचारक/प्रतिनिधि, स्वयं सेवक, किसी भी पीड़ित के परिजन को तत्काल सूचना व मानवीय मदद एक परिवार के सदस्य के भांति भेजी जा सकती है. निःसहाय व असहाय जनों की सहायता हेतु मदद की सम्भावनायें बढ़ाई जा सकती हैं। कुछ समाज सेवी संस्थायें जो की अपनी सेवायें इन क्षेत्रों में प्रदान कर रही है उन्हे भी वीटीएच से कई लाभ व सेवकों को मान देय भी दिया जा सकता है। संस्था वरदान फाउण्डेशन एक समाजसेवी संस्था है जो कि आज जनमानस के लिए शिक्षा/चिकित्सा/रोजगार/विकास के क्षेत्र में निरंन्तर अपनी सेवायें निःशुल्क प्रदान कर रही है। तथा अन्य सामाजिक/सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा भी उन्हे लाभान्वित कर रही है। संस्था अन्य सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रम भी सामाज हित में संचालन एवं प्रलोभन करती हैं। वर्तमान में संस्था द्वारा आम जनमानस की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए सड़क हादसों में अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है तथा वर्तमान में सड़क हादसों में निरंतर बृद्धि में चिन्तित भी। अतः आम जनमानस व सहयोगियों से आग्रह है कि निरंतर वृद्धिगत सड़क हादसों में रोकथाम तथा पीड़ित को अन्य सहायता प्रदान करने हेतु संस्था वरदान फाउण्डेशन को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का आग्रह है। हम अपनी बहुस्तरी व्यवस्थाओं द्वारा सड़क हादसों में अपना सहयोग प्रदान करने में सक्षम है। तथा प्रोजेक्ट वीटीएच अल्पतम समय में ही अपनी सेवायें प्रदान करने में सक्षम हो सकेगा। प्रोजेक्ट वीटीएच कोई भी व्यक्ति विशेष प्रोजेक्ट वीटीएच का लाभ पाने के लिए अपना निःशुल्क पंजीकरण/वाहन पंजीकरण करा सकता है साथ ही संस्था द्वारा पंजीकरण पुष्टि होने के उपरान्त एक आई.डी.कार्ड व एक स्टीकर हेल्पलाइन न. का अपने वाहन में चस्पा करने हेतु प्रदान किया जाता है। वीटीएच से पंजीकरण होने के 72 घण्टे उपरान्त व्यक्ति को संस्था की सेवाओं के लाभ प्राप्त होने लगते है। व्यक्ति विशेष का वाहन चलाते समय अगर वाहन कही दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है तो जैसे ही कोई अजनवी उसके वाहन पर लगे स्टीकर के हेल्पलाइन पर काल करता है ता वीटीएच काॅल सेन्टर द्वारा सिर्फ वाहन नम्बर और लोकेशन (दुर्घटना स्थल की जगह) लेने के बाद तत्काल उनके परिजनों को सूचित कर, अपने स्वयं सेवक की सहायता प्रदान करता है एवं तत्काल पास के अस्पताल में भी सूचना की जानकारी देकर उनसे आग्रह करता है ताकी पीड़ित को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके वीटीएच में पंजीकृत व्यक्ति अगर संस्थान से किसी अन्य प्रकार की सहायता की भी उम्मीद रखता है तो संस्था यथासम्भव सहायता भी प्रदान करती है अपने माध्यमों से वीटीएच से पंजीकृत व्यक्ति बेरोजगार है तो संस्था द्वारा निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकता है और स्वयं का रोजगार व अपनी योग्यतानुसार जॉब भी प्राप्त कर सकता है। पंजीकृत जनमानस को विभिन्न प्रकार से लाभान्वित करने हेतु बेहतर योजनाओं का कियान्वयन करने हेतु संस्था प्रयासरत है। वरदान फाउण्डेशन का उद्देश्य मानव सेवा, मानव जीवन की रक्षा एवं मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जन जागरण में जागरूकता लाने का सतत् प्रयास है वरदान फाउण्डेशन अपने प्रयास से समय समय पर सतकर्ता अभियान चलाकर वाहन चालकों को संरक्षा, सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करता है तथा सड़क दुर्घटना ग्रस्त लोगों को यथोचित प्राथिमक उपचार देखरेख एवं उचित सहायता प्रदान कर मानव जीवन को संरक्षा, सुरक्षा करने का काम करता है। आपका जीवन अनमोल है हमेशा सावधानी से सतकर्ता से वाहन का संचालन कर दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश करें क्योंकि सतर्क व्यक्ति संरक्षा का सबसे अच्छा साधन है।

Related Articles

Back to top button