राजनगर टीकाकरण केंद्र में अनियमितता से जनता परेशान, दबाव बनाकर छत्तीसगढ वासियों को लगवाया जा रहा टीका
रिपोर्टर समर बहादुर सिंह
राजनगर। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन एक प्रमुख उपाय है और लोगों को यह वैक्सीन अधिक से अधिक बिना किसी परेशानी के लगाया जा सके इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रही है। किंतु जिले के अंतिम छोर पर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर महाविद्यालय राजनगर के टीकाकरण केंद्र में काफी अनियमितता देखने को मिल रही है जहां पर कुछ लोग अपने पहुंच का दम भर कर टीका करण केंद्र में अनियमितता को बढ़ावा दे रहे हैं जिसे आम जनों में टीकाकरण की व्यवस्था को लेकर रोष उत्पन्न हो रहा है। बताया जाता है कि टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने आए लोग कूपन लेकर खड़े रहते हैं और वह अपने बारी का इंतजार करते हैं किंतु कुछ लोगों द्वारा केंद्र में आकर अपना धौस दिखाते हुए बिना टोकन प्राप्त किए लोगों को भी टीका लगवा दिया जाता है जिससे लाइन में खड़े लोग टीका से वंचित रह जाते हैं। इस मामले में सबसे अधिक विसंगति वहां देखने को मिलती है जहां शासन द्वारा सीमावर्ति राज्य छत्तीसगढ़ के निवासियों को टीका न लगाने की बात कही गई है किंतु कुछ लोगों द्वारा अपनी पहुंच का दम दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के निवासियों को जबरन टीका लगाने के लिए कर्मचारियों को मजबूर किया जाता है जो जो प्रतिदिन लगने वाले टीकाकरण के रजिस्टर में अंकित नाम एवं आधार कार्ड से ही स्पष्ट हो जाएगा और ऐसा होने से मध्य प्रदेश के निवासियों का टीकाकरण नहीं हो पाता है और उन्हें वापस जाना पड़ता है। बताया जाता है कि 21 जून को टीकाकरण के महा अभियान के दिन केंद्र में 250 लोगों को टीका लगना था जहां पर कर्मचारियों द्वारा 250 लोगों को कूपन वितरित किया गया था किंतु बीच में ही कुछ लोगों ने बिना टोकन प्राप्त किए हुए लोगों को जबरन घुसा कर टीका लगवा दिया जिससे टोकन प्राप्त कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं लगभग 25 लोगों को बिना टीका लगवाए वापस जाना पड़ा जिससे लोगों में काफी आक्रोश है जिसको देखते हुए क्षेत्र की जनता ने प्रशासन से मांग की है कि टीकाकरण केंद्र में बढ़ती जा रही इस अनियमितता पर तत्काल रोक लगाई जाए एवं छत्तीसगढ़ निवासी के पहले मध्य प्रदेश निवासियों को प्राथमिकता दी जाए और जो लोग भी इस व्यवस्था को बिगाड़ने में व्यवधान उत्पन्न करते हैं उनके ऊपर कार्यवाही की जाए जिससे लोगों को सरलता से टीका लग सके। इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एस बी चौधरी बात की गई तो उन्होंने कहा कि वहां का कुछ सिस्टम ही समझ में नहीं आया है जो लोग पहले आएंगे उन को टीका लगना है ऐसी स्थिति में वहां पर एसडीएम साहब का नंबर लिखवा दीजिए जिस किसी को दिक्कत होती है वह भी उनसे बात करेगा और मैं भी पूरी व्यवस्था को सुधारने के लिए एसडीएम साहब से बात करता हूं।