अनूपपुर

कोरोना योद्धाओ का किया गया सम्मान

अनूपपुर। कोरोना काल की इस विषम परिस्थितियों में भी आम जन मानस स्वास्थ्य एवं जीवन की चिंता करते हुये, हमारे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धा जी जान से जुटे हुए जो वर्तमान परिस्थितियों में किसी देवदूत से काम नही हैं, वैसे भी हमारी संस्कृति डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग को ईश्वर का दर्जा प्राप्त हैं, कोरोना योद्धा द्वारा इस भीषण परिस्थितियों जो यह चुनौती एवं संघर्ष पूर्ण जन सेवा का कार्य की जा रहा हैं, उसे देखते वेंकटनगर/कोतमा के युवा व्यवसाई एवं समाज सेवक रोहित केशरवानी द्वारा 17 मई को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर के परिसर में जाकर वहा पदस्थ डॉ. राजीव कुमार मोंगरे को श्रीफल, शॉल एवं छाता देकर सम्मानित किया, वही स्वास्थ्य विभाग के अन्य कोरोना योद्धाओं को श्रीफल एवं छाता देकर सम्मानित एवं उनके त्याग एवं परिश्रम की सराहना करते सभी योद्धाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। आज के इस कार्यक्रम वेंकटनगर के युवा व्यवसाई चाचा रवि केशरवानी एवं नीरज केशरवानी ने भी स्वास्थ्य विभाग के इन योद्धाओं को सम्मानित करते हुए उनके समर्पण की सराहना की।

 

Related Articles

Back to top button