नगर पालिक पसान क्षेत्र में सप्ताह में 1 दिन बैठेंगे अनूपपुर तहसीलदार करेंगे जन समस्याओं का निराकरण

अनूपपुर। नगर पालिका परिषद पसान कार्यालय में 30 मई 2021 को एक बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने नायब तहसीलदार दीपक कुमार तिवारी से आग्रह किया कि क्षेत्र की जनता को छोटे बड़े कार्यो के लिए यहां से 40 किलोमीटर दूर अनूपपुर स्थित तहसील कार्यालय काम के लिए जाना पड़ता है जिसके कारण काफी कठिनाइयों का सामना आम जनता को करना पड़ता है तहसीलदार दीपक तिवारी से अपेक्षा किया गया वह सप्ताह में एक या दो दिन पसान क्षेत्र में अपना समय देकर जनता की समस्याओं का निराकरण करें। नायब तहसीलदार दीपक तिवारी ने आश्वासन दिया की कोरोना संक्रमण काल के उपरांत वह सप्ताह में एक दिन पसान कार्यालय में बैठेंगे और जनता की समस्याओं का यहीं से ही निराकरण करेंगे। निश्चित तौर पर तहसीलदार के पसान क्षेत्र में बैठने से एक बड़ी आबादी वाले क्षेत्र को इसका बड़ा लाभ जनता को मिलेगा जो यहां से 40 किलोमीटर दूर अनूपपुर तहसील कार्यालय कार्यों के लिए जाना पड़ता था उस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा वरिष्ठ नेता राजू गुप्ता नगरपालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




