छत्तीसगढ़

वन महोत्सव में रोपित पौधारोपण का एसडीओ और परिक्षेत्र अधिकारी ने किया निरीक्षण

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। बीते 4 अगस्त को वन महोत्सव में वन विभाग द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ के तहत सोनाखान परिक्षेत्र के ग्राम सिनोधा के नदी तट पर विभाग द्वारा 7 हेक्टेयर जमीन पर 7700 पौधों का रोपण जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव के आतितिथ्य में किया था जिसमे 15 तरह के फलदार पौधों का रोपण किया गया। इसी पौधों का निरीक्षण गुरुवार की सुबह कसडोल उपवनमंडल के एसडीओ यू. एस. ठाकुर एंव सोनाखान परिक्षेत्र के अधिकारी गोविंद सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ श्री ठाकुर ने सभी पौधों को जीवित देख परिक्षेत्र अधिकारी और चौकीदार की सराहना की इसके साथ ही कई पौधों को हाइब्रिड बनाने परिक्षेत्र अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान श्री ठाकुर ने असामाजिक तत्वों के प्रवेश में पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। श्री ठाकुर ने मीडिया से बताया कि वन विभाग द्वारा यहाँ 15 तरह से ऊपर फलदार पौधों का रोपण किया गया है जिसमे नीम, कदम, बादाम, शिशु, करंज, आँवला, जाम, कटहल, नीबू, गुलमोहर, पेलटाफोरम, अमरूद, काजू, आम, मुड़ी शामिल है। जिसकी देखरेख विभाग द्वारा निरंतर की जा रही है।

इनका कहना है।
वन महोत्सव के तहत हुये पौधरोपण का बुधवार को ग्राम सिनोधा जाकर निरीक्षण किया गया जिसमें सभी पौधे सुरक्षित एवं स्वास्थ्य है, चौकीदार को पौधों को सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
यू. एस. ठाकुर (एसडीओ, कसडोल उपवनमंडल)

Related Articles

Back to top button