Breaking News

संतोष चौरसिया

*प्राचीन शिव लहरा धाम में रुद्रा अभिषेक संपन्न*
*विधायक सुनील शराफ की ऐतिहासिक पहल*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिला मुख्यालय से से लगभग 40 किलोमीटर दूर भालूमाडा केवई नदी स्थित शिव लहरा धाम जो कि ग्राम पंचायत दार सागर में आता है काफी जिसे प्राचीन धरोहर के रूप में मानी जाती हैं और यहां पर नागवंशी राजा के रहने की कई प्रमाण मौजूद हैं और कूट लिपि में लिखी प्रतिलिपि आज भी कौतूहल का विषय है नागवंशी गुफाओं को देखने से कैलाश पर्वत सा नजारा नजर आता है और यहां पर केव्ई नदी की बहती निर्मल जल सुंदरता में चार चांद लगा देती है इसी कड़ी में पावन महीना सावन जबकि इस दिन शंकर भगवान की पूजा की जाती है जिसको देखते हुए कोतमा के लोकप्रिय युवा विधायक सुनील शराफ की पहल पर 21 जोड़ो जिसमें पति पत्नी को बैठाकर बाकायदे मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन सावन के पहले सोमवार को संपन्न हुआ जिसे इस शिव लहरा धाम के लिए ऐतिहासिक और अनोखी पहल की शुरुआत कहीं जा रही है ज्ञात हो कि इस पूरे जिले में उक्त शिव लहरा धाम में महा शिवरात्रि के महापर्व पर सबसे बड़ा तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें नगर सहित आसपास के ग्रामीण सम्मिलित होकर मेले तथा इन नागवंशी पांडव कालीन गुफाओं का आनंद लेते हैं इस रुद्रा महा अभिषेख विधायक के साथ विशेष रुप से उपस्थित रहकर पूजा अर्चना करने वालों में मनोज सोनी ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोतमा मनोज शराफ उर्फ अंगा अशोक त्रिपाठी कुहका नरेश कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल प्रेम सिंह सरपंच बृजभान सिंह सुदर्शन केवट साहस राम पयासी जी दीनदयाल संतोष केवट गोरेलाल गोटिया राम प्रसाद केवट पंकज सिंह मुकेश शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे विधायक सुनील शराफ के इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है और कहा जा रहा है कि आगे भी इसे बरकरार रखा जाए इस ऐतिहासिक रुद्रा अभिषेक की सराहना करते हुए नरेश कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल ने उन्हें व उनके सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परंपरा निरंतर जारी रहना चाहिए साथ ही इस ऐतिहासिक धरोहर को पुरातत्व विभाग के माध्यम से सुरक्षित कराने की पहल भी की जानी चाहिए जिससे कि नष्ट हो रही यह पांडव कालीन नागवंशी गुफाएं सुरक्षित रह सकें

Related Articles

Back to top button