अनूपपुर

भारतीय मजदूर संघ हसदेव क्षेत्र की बैठक संपन्न

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। कोयला खदान के कर्मचारी जो अन्य संगठनों को छोड़कर भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण किए हैं उनका बीएमएस परिवार में स्वागत है और मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके सम्मान में संघ कभी भी कोई कमी नहीं आने देगा उक्त बातें भारतीय खदान मजदूर संघ हृदय क्षेत्र के क्षेत्रीय बैठक में बीएमएस के कोल इंडिया प्रभारी एवं जेबीसीसीआई सदस्य के लक्ष्मण रेड्डी ने कही। श्री रेड्डी ने कहा कि कोयला कर्मचारियों की स्थिति पूर्व की भांति नहीं है आज उनके सामने विसम स्थित उत्पन्न हो रही है कोल इंडिया प्रबंधन मजदूरों की छटनी करने पर लगी है, किंतु प्रबंधन कोयला उत्पादन से समझौता नहीं करना चाहते है। कोल इंडिया प्रबंधन प्रतिवर्ष 5 प्रतिषत कर्मचारियों की संख्या घटाने पर लगी है तो मैं कोल इंडिया के उच्च प्रबंधन से पूछना चाहता हूं कि मजदूर कैसे बचेंगे। पर्यावरण को लेकर कोल उद्योग पर खतरा मजा आ रहा है लेकिन पर्यावरण के लिए कोल इंडिया ही कारण नहीं है अन्य कारण भी है जिस पर भी सरकार को विचार करना होगा। आज कोल इंडिया के उच्च अधिकारी अपने जवाबदेही से मुकर रहे हैं लेकिन बीएमएस उन्हें करने नहीं देगी वह किसी भी सूरत में मजदूरों का हक दिलाकर रहेगी। आज मजदूरों के हक में जो इगरहवा वेज बोर्ड बैठने जा रही है उसके लिए बीएमएस ने लंबा संघर्ष किया है। मजदूरों को मिनिमम गारंटी पेंशन वेतन वृद्धि समय पर हो ना चाहिए आदि मांगों को लेकर बीएमएस प्रतिबंध है जिसे लागू करा कर रहेगी। भारतीय मजदूर संघ हसदेव क्षेत्र की बैठक मधुबन क्लब राजनगर में आयोजित की गई थी जहां मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया के प्रभारी के लक्ष्मण रेड्डी उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जेबीसीआई मेंबर मजरून हक अंसारी, अखिल भारती मजदूर संघ के संगठन मंत्री अशोक मिश्रा, शहडोल संभाग के विभाग प्रमुख नागेंद्र सिंह, कंपनी आई आर प्रभारी महेंद्र पाल सिंह एसईसीएल सुरक्षा समिति के सदस्य राजेश सिंह परिहार उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में भारतीय मजदूर संघ की बैठक संपन्न हुई जहां हसदेव क्षेत्र के विभिन्न उप क्षेत्रों से विभिन्न संगठनों से 50 कर्मचारियों ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भारतीय मजदूर संघ सदस्यता ग्रहण की जिनको कोल इंडिया के प्रभारी के लक्ष्मण रेड्डी एवं उपस्थित अतिथियों ने अंग वस्त्र प्रदान कर संघ की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर हसदेव क्षेत्र के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी महामंत्री दारा सिंह सिकरवार, पूर्व अध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी, रमेश मिश्रा, एचएन पांडे, मनोज श्रीवास्तव, रवि शर्मा, मिथिलेश सिंह, बजरंगी सिंह, विजय सिंह सहित विभिन्न उप क्षेत्रों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button