अनूपपुर

जंगली हाथियों के हमले से मृतक परिवार को तत्काल सहायता राशि वितरित की गई-खाद्य, मंत्री बिसाहूलाल

रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। जिले की कोतमा तहसील अंतर्गत 26 अगस्त 2021 को गुरूवार रात्रि में छत्तीसगढ़ भटककर आये जंगली के झुन्ड, वन परिक्षेत्र, बिजुरी के वेलगॉव जंगल के समीप ग्राम में आतंक मचाते हुये खेत में झोपड़ी वनाकर सो रहे श्रमिक परिवार के तीन सदस्यों को कुचलकर मारे जाने की घटना पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है और कहां यह मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबल योजनातर्गत मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जावे। साथ ही ग्राम वासियों से यह अपील की है कि वे सतर्क और सजग रहे तथा अनावश्यक रूप से बाहर न निकले तथा ग्राम की बसाहट से दूर स्थित झोपडी बनाकर रहने वालो को अस्थायी रूप से तत्काल शासकीय भवनो में शिफ्ट करने के लिए कहा गया हैं, तथा वन अमले को जंगली हाथियों के मूवमेन्ट पर 24 घन्टे नजर रखने हेतु निर्देश दिये गये है। इस संबंध में खाद्य, मंत्री द्वारा वन मंत्री तथा वन विभाग के आला अफसरो से पत्राचार कर एवं तत्काल दूरभाष से उक्त घटना से अबगत कराते हुये आवश्यकतानुसार पीडित परिवार को आवास एवं भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने की पहल की। खाद्य, मंत्री की पहल के पश्चात उक्त घटना के परिप्रेक्ष्य में शासन के वन विभाग द्वारा निर्धारित राशि लगभग 12 लाख मृतको के परिवार एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित अंत्यष्टि हेतु 5-5 हजार अनुदान राशि भी तत्काल वितरित की गई, 7 साथ ही इस घटना में मृतक मासूम पवन केवट, पिता राजकुमार केवट, मुन्नी बाई, आयु 52 वर्ष एवं अन्य दो मृतको के प्रति श्रद्वांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

 

Related Articles

Back to top button