
धनपुरी। केन्द्रीय विद्यालय एसईसीएल धनपुरी के कक्षा 9वी के छात्र आराध्य गुप्ता का प्रवेश राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल अजमेर, राजस्थान में हुआ। यह संस्था भारत में सिर्फ पांच जगह है, जिनमें से एक अजमेर है, यहाॅ पर छात्रों को, प्रवेश परीक्षा पास कर, साक्षात्कार के द्वारा एवं मेडिकल के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है। यहाँ प्रत्येक राज्य में से एक ही छात्र का चयन किया जाता है। यह भारत सरकार व भारत सेना का प्रमुख राष्ट्रीय मिलिटरी स्कूल है। यहाँ कैडेट्स को भारतीय सेना, थल सेना, नौ सेना एवं वायु सेना के लिए तैयार किया जाता है। छात्र आराध्य की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य एनोश सैमसन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएँ दीं। समस्त विद्यालय परिवार भी छात्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाइयाँ दीं। छात्र आराध्य, जिनके पिता नंद किशोर गुप्ता एवं माता मिथलेश गुप्ता ने छात्र की उक्त सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।