राजनगर। युवा कांग्रेस जिला महासचिव अमित सेन गुप्ता के आदेशानुसार, महाविद्यालय छात्र युवा नेता हर्षितेश्वर मणि तिवारी के मार्गदर्शन में व छात्र संगठन एनएसयूआई ब्लॉक राजनगर अध्यक्ष पंकज विश्वकर्मा व ब्लॉक उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय राजनगर के छात्र व छात्राओ द्वारा जनभागीदारी शुल्क न दिए जाने के आह्वान का ज्ञापन दिया गया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के इस ज्ञापन की मुख्य मांगों के अनुसार महाविद्यालय में जनभागीदारी शुल्क से जब तक छात्र व छात्राओ हेतू पीने के पानी हेतु फ्रीजर की व्यवस्था, पंखों व बैठने की व्यवस्था, कला संकाय के विद्यार्थियों के पर्यटन भृमण की व्यवस्था तथा महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था की लिखित आश्वासन नही मिल जाता तब तक महाविद्यालय का कोई भी विद्यार्थी जनभागीदारी शुल्क अदा नही करेगा, इस बात का आह्वान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई राजनगर करेगा। ज्ञापन देने के दरमियान महाविद्यालय छात्र-छात्राएं, हेमा प्रजापति, कीर्ति नाई, सोनल विश्वकर्मा, जागेश्वर कोल, प्रतीक चन्द्रा, पार्वती यादव, उर्मिला बैगा, पूजा नापित इत्यादि उपस्थित रहे।